IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म को मानो किसी की नजर लग गई है। टूर्नामेंट खत्म होने को आया, लेकिन हिटमैन से बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपना बैटिंग ऑर्डर भी चेंज किया लेकिन फिर भी फ्लॉप रहे। चेन्नई के खिलाफ वह 3 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी रोहित शून्य पर पवेलियन लौटे गए थे।
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हिटमैन को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को उनकी खराब फॉर्म पर सोचने पर मजबूर कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः 'पहले 150 विनिंग स्कोर था...', मुंबई की जीत पर वायरल हुआ Rohit Sharma का बयान
ये क्या बोल गए श्रीकांत
1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य क्रिस श्रीकांत ने सरेआम रोहित शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उनको अपना नाम बदलकर रोहित से 'नो हिट शर्मा' रख लेना चाहिए। सीएसके के खिलाफ रोहित के आउट होने पर कमेंट्री के दौरान श्रीकांत कहा,
''रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर 'नो हिट शर्मा' रख लेना चाहिए। अगर मैं मुंबई इंडियंस का कप्तान होता तो मैं उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी नहीं खिलाता।''
औसत 20 से भी कम
इस सीजन रोहित का बल्ला चलने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तक खेले 10 मैचों में उन्होंने 20 से भी 18.40 की बेहद साधारण औसत से कुल 184 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा। पूरे टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से मात्र एक 50+ स्कोर देखने को मिला है।
पिछले साल भी रोहित ने मुंबई के फैंस को खासा निराश किया था। 14 मुकाबलों में उन्होंने 19.14 की औसत से सिर्फ 268 रन बनाए थे।
मुंबई की हालत खराब
मुंबई भी प्वॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। टीम 10 में से 5 मैच हार चुकी है और इतने ही टीम को जीत मिली। 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी पर इस बार भी प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
मुंबई को अगर अंतिम चार में जगह बनानी है, तो अपने बचे हुए सभी मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा। प्लेऑफ की इस कठिन परिस्थिति में टीम को कप्तान रोहित शर्मा से जरूर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार