ओपनर्स को बदलना होगा अपना खेल... पूर्व ओपनर ने बताया कैसे फाइनल जीत सकता है भारत

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना खाका बदलना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में गेंद मूव करेगी।

author-image
By Akhil Gupta
l

IMAGE TWITTER

New Update

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना खाका बदलना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में गेंद मूव करेगी।

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल, टीम के लिए शीर्ष क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे और वे अपनी टीम को ठोस शुरुआत देना चाहेंगे।

ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023: 'अश्विन को बाहर करना...', सामने आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

d

रोहित का रिकॉर्ड बढ़िया

इंग्लैंड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। हिटमैन ने इंग्लैंड में छह टेस्ट मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए हैं, जबकि गिल ने अंग्रेजी परिस्थितियों में चार पारियों में 14.25 की औसत से कुल 57 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए गिल बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से कुल 890 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। 

दूसरी ओर, रोहित का आईपीएल 2023 बतौर बल्लेबाज निराशाजनक रहा। 16 मैचों में वह 20.75 की औसत से केवल 332 रन ही बना सके हैं। हालांकि, रोहित ने 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए 368 रन बनाए और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ेंः वह रोहित-गिल को परेशान करने के लिए काफी है.. पूर्व पाक कैप्टन ने कंगारू गेंदबाज को लेकर कही बड़ी बात

चोपड़ा का बयान 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रोहित शर्मा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वास्तव में, वह इस पूरी भारतीय टीम में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनका इंग्लैंड में औसत 40 से अधिक है। शुभमन गिल ने यहां बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं। रोहित के पास फॉर्म नहीं था लेकिन शुभमन है टी20 फॉर्म के साथ आ रहा हूं।"

image credit icc

ऑस्ट्रेलिया के पास कमाल की लाइन-अप

ऑस्ट्रेलिया के पास एक शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है क्योंकि उनके पास नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं और चोपड़ा का मानना है कि रोहित और गिल दोनों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आकाश ने कहा, 

"उन्हें (रोहित और गिल) को अपना पैटर्न थोड़ा बदलना होगा क्योंकि शुरुआत में गेंद थोड़ी हिलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण में आपके पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड भी होंगे और कैमरन ग्रीन तब आएंगे जब उन्हें रिलीज करने की जरूरत होगी। इसलिए इस पिच के लिए उनके पास बहुत अच्छी गेंदबाजी है।''

ये भी पढ़ें- R Ashwin को ड्रॉप करने पर भड़के Ponting, कहा 'टीम सिर्फ पहली पारी के लिए चुनी है'

#ROHIT SHARMA #shubman gill #Aakash chopra #IND vs AUS #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe