भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma और उनकी पत्नी रीतिका सजदेह के बेटे अहान शर्मा की पहली तस्वीरें अब सार्वजनिक हो चुकी हैं, और इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। ये पल उनके फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि अहान के जन्म के बाद से ही सभी उनकी एक झलक के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

Rohit Sharma's Wife Ritika Sajdeh Reveals Son's Name. It ...

मां रीतिका की गोद में नजर आए अहान

इन वायरल तस्वीरों में अहान अपनी मां रीतिका सजदेह की गोद में नज़र आ रहे हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन समायरा भी साथ बैठी दिख रही हैं। तस्वीरों में समायरा अपने छोटे भाई के साथ बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर कर रही हैं। रीतिका के चेहरे पर मां बनने की खुशी और संतोष साफ झलक रहा है।

Rohit Sharma के बेटे का 2024 में हुआ था जन्म

बता दें कि अहान शर्मा का जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ था। इसके बाद Rohit Sharma और रीतिका ने लंबे समय तक अपने बेटे को लाइमलाइट से दूर रखा। अब पहली बार जब तस्वीरें सामने आई हैं, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। लाखों फैन्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

आईपीएल 2025 में रोहित की फॉर्म

इस बीच, Rohit Sharma आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने अब तक 5 मुकाबलों में केवल 56 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 11.20 और स्ट्राइक रेट 136.59 रहा है।

अहान की ये पहली झलक फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फैन्स इस खुबसूरत फैमिली मोमेंट को खूब सराह रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ढेरों प्यार बरसा रहे हैं।

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।