Table of Contents
Team India Victory Parade: विश्वकप जीतने के बाद जब टीम इंडिया घर आने की तैयारी कर रही थी। उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट कर फैंस विक्ट्री परेड में आने के लिए इनवाइट किया था। रोहित ने X पर लिखा था कि हम आप सभी के साथ इस खास पल को एंज्वॉय करना चाहते हैं।तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं। ट्रॉफी घर आ रही है...आपको बता दें कि रोहित शर्मा का यह इनविटेशन फैंस के दिल में उतर गया, साथ ही अपने चैंपियंस को देखने के लिए वे बेताब हो गए। बता दें कि जैसे ही मुंबई में टीम इंडिया ने लैंड किया, चारों ओर बस फैंस ही फैंस नजर आए। बता दें कि मरीन ड्राइव और क्नखेड़े ऐसा लग रहा है कि पूरी मुंबई थम सी गई है।
चारों तरफ टीम इंडिया की जीत के जयकारे
चारों ओर बस टीम इंडिया की जीत के जयकारे गूंजने लगे, साथ ही फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली के कटआउट्स लेकर आए। दीवानगी इस हद तक है कि एक वक्त तो टीम इंडिया का विजय रथ भी भीड़ में फंस गया, साथ ही बाद में पुलिसकर्मियों को फैंस को हटाना पड़ा।
Won't let the bus move, won't let the ambulance stop
— Sagar (@sagarcasm) July 4, 2024
Crazy fans, sensible humans. pic.twitter.com/io0lGi4FpM
पूरे देश से आए फैंस
फैंस सिर्फ मुंबई से नहीं, बल्कि पूरे देश से आए हैं। हालात ऐसे हो गए कि मुंबई पुलिस को लोगों से अपील करनी पड़ी कि प्लीज और लोग उस ओर न जाएं. वहां पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. फिर भी फैंस मानने को तैयार नहीं हैं।
देर शाम तक फैंस के मरीन ड्राइव की ओर पहुंचने का सिलसिला जारी है। फैंस अपने चहेते क्रिकेटरों की एक झलक कैद करना चाहता है. उनके साथ इस जीत को एंज्वॉय करना चाहते हैं साथ हीइस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते है।
READ MORE:
Ahmed Shahzad ने रिजवान के इस्लाम के एम्बेसडर वाले बयान पर दिया करारा जवाब
स्लीपिंग गद्दों पर फील्डिंग की प्रेक्टिस करते दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे!
हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना
हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।