Rohit Sharma speech in Australian Parliament: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इसके पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित टीम के साथ नहीं थे। हालाँकि, अब वे भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं और दूसरे टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान अब रोहित संसद में भाषण देते हुए नजर आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के संसद में भाषण देते हुए नजर आए Rohit Sharma
दरअसल, प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारत के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के संसद में पहुँचे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर ने टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स से मुलाकात के और उनसे बातचीत करते हुए भी नजर आए। इसके बाद रोहित अब संसद में भाषण देते हुए दिखाई दिए हैं।
रोहित ने संसद में कहा कि "चाहे खेल हो या व्यापार दोनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सम्बन्ध बहुत ही पुराने हैं। पिछले कई सालों से हम यहाँ पर क्रिकेट खेलने के लिए आते रहे हैं और विभिन्न संस्कृतियों का हमने आनंद लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खेलने के लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्थान रहा है। खिलाड़ियों के लिए यहाँ आकर क्रिकेट खेलना बहुत ही मुश्किल रहा है क्योंकि यहाँ के प्लेयर्स में जूनून है और सभी के अंदर प्रतिभा है. इसी वजह से हमारे लिए यहाँ आकर क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण रहा है।"
Full speech of Captain Rohit Sharma at Parliament house Canberra Australia.🙌🇮🇳🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 28, 2024
THE AURA THE SWAG @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/YbeLk2idBs
बता दें कि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वे पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। हालाँकि, अब वे ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके हैं और दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
READ MORE HERE:
RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी
Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत