IPL 2023 खत्म होने के बाद अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) पर टिकी हुई है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच द ओवल के मैदान पर होगा। फाइनल के लिए Team India के लगभग सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इंग्लैंड में टीम को ज्वॉइन कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः WTC Final में चलेगा Kohli का बल्ला... पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने की भविष्यवाणी
हिटमैन ने शुरू किया अभ्यास
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्टैंड बाय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल से साथ इंग्लैंड पहुंचे। टीम से जुड़ने के बाद हिटमैन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको नेट्स पर पसीना बहाते देखा जा सकता है। रोहित शर्मा ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इंडियन कैप्टन ने स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव, डिफेंस और फॉरवर्ड डिफेंस की प्रैक्टिस की। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पिछले 2 महीनों से टी20 क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में नेट्स पर कड़ा अभ्यास कर सभी जल्द से जल्द खुद को टेस्ट मोड में ढालना चाहेंगे।
Latest video of Captain Rohit Sharma's nets session.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 30, 2023
Hitman is getting ready for WTC Final. pic.twitter.com/IzMM7HfU3f
रोहित के लिए रन जरूरी
आईपीएल 2023 में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने भले ही प्लेऑफ तक का सफर तय किया हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा। 15 मैचों में 36 वर्षीय रोहित शर्मा ने 20.75 की साधारण सी औसत और 132.80 के स्ट्राइक रेट से केवल 332 रन बनाए। पूरे सीजन उनके बल्ले से सिर्फ दो 50+ स्कोर देखने को मिले।
हालांकि, आईपीएल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिटमैन के बल्ले से रन आए थे। 4 मैचों में दाएं हाथ के ओपनर ने 40.33 की औसत से कुल 242 रन जोड़े थे। जिसमें एक शतक शामिल था। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित ने 212 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी।
2021 में रहे थे फ्लॉप
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC Final खेलने मैदान पर उतरेगी। 2021 में टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जहां निर्णायक मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से धूल चटाई थी। इस मैच में रोहित शर्मा भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। हालांकि, दोनों पारियों में वह फ्लॉप नजर आए।
पहली पारी में रोहित ने 68 गेंदों पर 34 और दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 30 रन बनाए। दोनों पारियों में उन्होंने विकेट पर समय जरूर बिताया, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर न बदल सकें। इस बार पूरे देश को रोहित शर्मा से ना सिर्फ अच्छे प्रदर्शन बल्कि आईसीसी ट्रॉफी की भी उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, WTC Final के लिए इस खिलाड़ी की लेंगे जगह