'हमारे लिए कोई भी टीम...,' न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कप्तान Rohit Sharma ने दिया चौंकाने वाला बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है। इस श्रृंखला से पहले टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने कीवी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Rohit Sharma on New Zealand

Rohit Sharma

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार यानी 16 अक्टूबर से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कीवी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित का कहना है कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे और अच्छा प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ करना चाहेंगे।

ब्लैककैप्स के खिलाफ होने वाले यह 3 टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम होने वाले हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करना चाहेंगे। भारत 2012 से अपने घर पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है और ऐसे में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड की टीम को लेकर दी प्रतिक्रिया 

बेंगलुरु में होने वाले टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने तमाम चीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने कहा है कि "हम किसी भी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो सभी टीमें अलग-अलग चुनौती लेकर आती हैं। न्यूजीलैंड एक अलग टीम है और उनके सामने एक अलग चुनौती होगी। हम उनके साथ बहुत अधिक क्रिकेट खेले हैं और उनके खिलाड़ियों की कमजोरी और ताकत को जानते हैं।"

रोहित ने आगे कहा कि "हमारे लिए सबसे जरूरी यह हैं कि हमने पिछली सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे अच्छा प्रदर्शन इस सीरीज में करना चाहेंगे। हमारे लिए सबसे जरूरी यह भी है कि हम विपक्षी टीम पर अधिक ध्यान न देकर खुद पर ध्यान दें और अच्छी क्रिकेट खेलें।"

प्लेइंग इलेवन को लेकर भी रोहित ने दी अपडेट 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से सवाल किया गया कि वे प्लेइंग इलेवन में कितने तेज गेंदबाज और कितने स्पिनर्स शामिल करेंगे, तो इस पर भी भारतीय कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने बताया कि दिन भर बारिश होने की वजह से पिच को कवर करके रखा है और हम कल सुबह इस पर फैसला लेंगे कि 3 तेज गेंदबाज खेलने चाहिए या फिर 3 स्पिनर।

READ MORE HERE: 

IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!

PCB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए Babar Azam को किया ड्रॉप, इन खिलाड़ियों को भी किया स्क्वाड से बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

#ROHIT SHARMA #India vs New Zealand #IND vs NZ #India vs New Zealand Test Series #IND vs NZ Test Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe