भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर विकल्पों को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि टीम के पास कई अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने खासतौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत का जिक्र किया।

रोहित शर्मा ने कहा, "केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत भी टीम में मौजूद हैं और हमारे पास विकल्प हैं। दोनों ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। यह हमारे लिए अच्छा सिरदर्द है।"

ऋषभ पंत बनाम केएल राहुल: कौन होगा पहली पसंद?

ऋषभ पंत चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं और हाल ही में उन्हें आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का कप्तान भी बनाया गया है। दूसरी ओर, केएल राहुल पिछले एक साल से भारत के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने वनडे और टेस्ट में अहम पारियां खेली हैं।

हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज और वनडे मैचों में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में दिखे थे, जबकि ऋषभ पंत अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। अब पंत की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन किसे पहली पसंद बनाता है।

रोहित शर्मा के इस बयान से साफ हो गया है कि टीम इंडिया के पास विकेटकीपर के रूप में मजबूत विकल्प हैं और यह चयनकर्ताओं के लिए एक चुनौती होगी कि वे पंत और राहुल में से किसे प्राथमिकता देते हैं।

Read More Here:

Sanju Samson के फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते इतने महीनों के लिए हुए बाहर, जानें IPL खेलेंगे या नहीं विकेटकीपर बैटर

इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल

"एक ही गलती बार-बार..." संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव पर भड़के R Ashwin, खराब फॉर्म को लेकर जमकर लगाई लताड़