Rohit Sharma Captaincy In Danger: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। यह रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का लगातार दूसरा खिताब रहा था। लेकिन अब सामने आई खबर में बताया गया कि रोहित शर्मा की कप्तानी को खतरा हो सकता है। दरअसल रोहित की टेस्ट कप्तानी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है।
टेस्ट में Rohit Sharma की खराब कप्तानी
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चरण (2023-25) में कुल 6 मुकाबलों में हार का सामना किया था, जिसके कारण टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
अब टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के अगले चरण की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस सीरीज को लेकर इस बात पर आम सहमति नहीं बन पाई है कि रोहित शर्मा कप्तानी के रूप में इकलौती पसंद हैं।
क्या टेस्ट के लिए फिट कप्तान नहीं हैं Rohit Sharma?
बीसीसीआई के सोर्स ने नाम नहीं बताने के शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा तकनीकि रूप से टेस्ट कप्तान हैं। वह सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में अपनी इच्छा से बाहर बैठे थे, जहां उन्होंने समझने की कोशिश की थी कि एक टीम के अंदर खराब फॉर्म में चल रहे कई बल्लेबाज साथ में नहीं खेल सकते हैं।
आईपीएल के बाद होगा फैसला
सोर्स ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया ने कोई टेस्ट नहीं खेला। इसलिए टेस्ट टीम की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं रोहित ने कभी ये नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं। आईपीएल के दौरान सिलेक्शन कमेटी की छुट्टी रहती है। सभी मैच टीवी पर लाइव प्रसारित होते हैं, जिसके चलते उन्हें यात्रा करने की जरूरत नहीं होती है।
सूत्र ने आगे कहा, "एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड सीरीज के लिए खाका तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि कोच गौतम गंभीर का नजरिया भी बहुत अहम होगा।" अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान रहते हैं या फिर किसी और को टीम की कमान सौंपी जाती है।
Read more:
Champions Trophy 2025 खेलने वाली इस टीम को बैन करेंगे ICC अध्यक्ष जय शाह?