Rohit Sharma, Suryakumar And Tilak Throw A Person In Swimming Pool: हर बार की तरह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। बीते लंबे वक्त से सीजन का पहला मुकाबला हारती हुई आ रही मुंबई ने इस बार भी सीजन का पहला मुकाबला गंवाया। अब टीम के दूसरे मैच से पहले एक वीडियो सामने आया, जिसमें मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव किसी को स्विमिंग पूल में धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma, सूर्या और तिलक ने किसे स्विमिंग पूल में दिया धक्का?

वायरल हो रहा वीडियो रात के वक्त का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान Rohit Sharma और स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा एक शख्स को उठाते हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव पीछे से सपोर्ट देते हैं। फिर आगे बढ़ते हुए मुंबई इंडियंस के तीनों खिलाड़ी उस शख्स तो स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि तीनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर किसे स्विमिंग पूल में धक्का दिया? तो इस बात की कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन बताया जा रहा कि मुंबई इंडियंस के एडमिन के साथ ऐसा किया गया है। हालांकि देखने से साफ पता चल रहा है कि ऐसा मजाकिया अंदाज में किया गया है।

चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने गंवाया पहला मैच

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च, रविवार को खेला था। मुकाबले में चेन्नई ने 4 विकेट से जीत हासिल की की। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव मुंबई की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे। बैन के कारण हार्दिक पांड्या पहले मैच मुंबई का हिस्सा नहीं बन सके थे।

मुंबई इंडियंस का अगला मैच

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मार्च, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।

Read more:

आज IPL 2025 में SRH और LSG का मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन