Rohit Sharma Virat Kohli Amit Mishra: अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्वभाव की तुलना की। मिश्रा ने बताया कि रोहित जहां एक जैसे ही इंसान हैं, वहीं कोहली समय, शोहरत और पैसे के साथ बदल गए हैं। कोहली को कप्तानी का पहला मौका 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला था। जब एमएस धोनी ने सबसे शुद्ध फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद 2017 में उन्होंने वनडे और टी20 टीमों की भी कमान संभाली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली एक के बाद एक फॉर्मेट में कप्तानी से हटने लगे। भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 खेलने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्वभाव की तुलना कर फिर से कई विवादों को सुर्खियों में ला दिया है।
Amit Mishra ने किया बड़ा खुलासा!
आपको बताते चलें कि एक मशहूर यूट्यूबर के शो में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रखता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनका और रोहित का स्वभाव अलग है। मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिला हूं, तो वे एक जैसे ही हैं। तो क्या आप उनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से जो परिस्थिति के हिसाब से बदल जाता है?”
Amit Mishra said "Rohit Sharma is same since the Day 1 meanwhile Virat Kohli changed alot after getting fame, power and captaincy" pic.twitter.com/zmo2kzIkuP
— i. (@arrestpandya) July 15, 2024
मिश्रा ने आगे कहा, “मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने लगभग बातचीत करना बंद कर दिया था। जब आपको प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है, तो वे सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य से उनसे संपर्क कर रहे हैं। मैं उनमें से कभी नहीं था। मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल का था, जब वह समोसे खाता था, जब उसे हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी। लेकिन मैं जिस चीकू को जानता था और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है। जब भी वह मुझसे मिलते हैं, तो बहुत सम्मान के साथ पेश आते हैं, लेकिन जाहिर है कि अब पहले जैसा नहीं रहा।”
READ MORE HERE :