Rohit Sharma vs Shaheen Afridi Stats Head to Head After Afridi Bowled Rohit IND vs PAK Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान का 'महायुद्ध' दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम इस भिड़ंत में पहले खेलते हुए 241 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया जब 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई तो कप्तान रोहित शर्मा ने हर बार की तरह तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग की। रोहित ने इस मैच में 15 गेंद में 20 रन बनाए, लेकिन अंत में शाहीन अफरीदी उनपर भारी पड़े।

Rohit Sharma vs Shaheen Afridi Stats Head to Head After Afridi Bowled Rohit IND vs PAK Champions Trophy

वैसे तो भारत और पाकिस्तान साल 2008 के बाद केवल ICC टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आते रहे हैं। इन्हीं मैचों में रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। कप्तान रोहित की बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट होने की दिक्कत बहुत पुरानी रही है। यहां आइए जानते हैं कि रोहित के अफरीदी के खिलाफ आंकड़े कैसे हैं?

वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा और शहीन अफरीदी पांच पारियों में आमने-सामने आए हैं। रोहित ने इन पांच पारियों में शाहीन की 60 गेंद खेली हैं, जिनमें वो केवल 53 रन बना पाए हैं। अफरीदी इन पांच पारियों में 3 बार 'हिटमैन' पर भारी पड़े हैं। पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ कप्तान रोहित का औसत बहुत बेकार है। शहीन के खिलाफ रोहित का औसत मात्र 17.66 का है।

रोहित शर्मा ने तोड़ा एक और महारिकॉर्ड

दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा चाहे शाहीन अफरीदी की गेंद पर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए हों। मगर उन्होंने इस मैच में एक महारिकॉर्ड बना डाला है। रोहित अब वनडे मैचों के इतिहास में बतौर ओपनर सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम 181वीं पारी में हासिल किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 197 पारियों में बतौर ओपनर 9 हजार रन पूरे किए थे।

Read More Here:

IND vs PAK: अबरार अहमद की तेज तर्रार गेंद ने SHUBMAN GILL को भेजा पवेलियन, फिर गेंदबाज ने दिए अजीबों-गरीब रिएक्शन!

Champions Trophy: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने पहुंचे ढेर सारे अभिनेता, दुबई स्टेडियम में स्टार्स है मौजूद!

IND vs PAK: Virat Kohli के वनडे 14000 रन पूरे, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी तोड़ा; चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रचा इतिहास

Saud Shakeel को अर्धशतक बनाने के बावजूद हुआ मलाल, बताया कहां हुई गलती, पढ़ें पाक खिलाड़ी का पूरा स्टेटमेंट