भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त भारत में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 में काफी ज्यादा व्यस्त है जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। इस बीच देखा जाए तो रोहित शर्मा को लेकर जो दावा किया जा रहा है, उसे सुनकर उनके फैंस बिल्कुल हैरान हो सकते हैं। आईपीएल की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में एक टी-20 लीग खेली जाती है जो काफी ज्यादा मशहूर है और यह चर्चा है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द इस लीग में खेलने वाले हैं।
इस लीग में खेलते दिखेंगे Rohit Sharma

अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को केवल टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हुए देखा जाता है, लेकिन अब यह दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले बिग बैश लीग में रोहित शर्मा खेल सकते हैं. यह दावा ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हिली ने किया है जिनका मानना है कि अगर रोहित शर्मा इस लीग में खेलते हैं तो एक शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी को बीबीएल में देखने की कल्पना करें, यह हमारी प्रतिष्ठा के लिए चमत्कार होगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की रोहित शर्मा बिग बैश लीग में खेलने के लिए कितने ज्यादा इच्छुक है। फिलहाल इसे लेकर रोहित की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रिटायरमेंट से पहले नहीं मिलेगी अनुमति
आपको बता दे कि बीसीसीआई के कुछ नियम है, उसके अनुसार किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। खास तौर पर तब जब वह रिटायर न हो। इसकी वजह यह है कि आईपीएल की विशेषता को बनाए रखना। हालांकि बीसीसीआई ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि रिटायरमेंट के बाद भारत का कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से आजाद है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसके लिए अपने रिटायरमेंट का इंतजार करना पड़ सकता है। अभी तक वह फिलहाल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं जिसमें इस सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहा है और अभी तक वह अपनी पुरानी लय में नहीं दिखे हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।