Rohit Sharma: पिछले कुछ समय से मीडिया में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या 2027 विश्व कप खेलने के लिए हिटमैन फिट होंगे? क्या समय आ गया है कि गौतम गंभीर को किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपे?

हालांकि रोहित (Rohit Sharma) ने खुद ही इन अफवाहों को धता बताते हुआ कहा कि वह फिलहाल कहीं नहीं जा रहे हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए खास ट्रेनिंग करने वाले हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma

हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में दुबई में जाकर तिरंगा लहराया। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया। साथ ही करीब 9-10 महीने के अंदर ही दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया। इसी के साथ रोहित ने दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

हालांकि 37 वर्षीय खिलाड़ी यहीं नहीं रुकने वाले हैं। उनके इरादे 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को जीतने के हैं। यही वजह है कि दो साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए खुद को चुस्त और तंदुरुस्त जमकर मेहनत करने जा रहे हैं। दरअसल मीडिया के हवाले से आई एक खबर के मुताबिक मुंबई के ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के सानिध्य में स्पेशल ट्रेनिंग करेंगे।

इस ट्रेनिंग में वह एक फिटनेस प्लान के अनुसार काम करेंगे। वहीं नायर इस मिशन में उनकी मदद करने वाले हैं। इससे पहले भी अभिषेक नायर केकेआर के साथ ये भूमिका अदा कर चुके हैं।

Read More Here:

IPL 2025: IPL में बदल गए हैं कई नियम, जानें पहले से कितना अलग होगा 18वां सीजन; क्या कुछ होगा नया