Rohit Sharma Daily 20km Run: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हालांकि इसके बावजूद रोहित की फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय रहती है। अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि अगर वह टीम इंडिया के कोच बने तो रोहित शर्मा रोजाना 20km दौड़ेंगे।
Rohit Sharma की बढ़ती उम्र
रोहित शर्मा जल्द ही 38 साल के हो जाएंगे। हालांकि रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद साफ कर दिया था कि वनडे फॉर्मेट से उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि उनके टेस्ट फ्यूचर को लेकर चीजें साफ नहीं हो सकी हैं। टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है, जिसमें कौन टीम इंडिया का कप्तान होगा? अब तक साफ नहीं हो सका है।
अगर टीम इंडिया के कोच बने योगराज सिंह
तरुवर कोहली के पॉडकास्ट पर बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं, तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को एक ऐसी टीम में बदल दूंगा जो युगों तक अपराजित रहेगी। इनकी क्षमताएं कौन बाहर लाएगा? क्योंकि आप उन्हें हमेशा टीम से बाहर करने के लिए तैयार रहते हैं- रोहित को ड्रॉप कर दो या कोहली को ड्रॉप कर दो, लेकिन क्यों?"
20km दौड़ेंगे Rohit Sharma
योगराज सिंह ने आगे कहा, "वो खराब दौर से गुजर रहे हैं। मैं अपने बच्चों से बताना चाहता हूं कि मैं आपके साथ हूं। मैं उनसे कहूंगा कि रणजी ट्रॉफी खेलिए या रोहित शर्मा रोज 20km दौड़ेंगे। कोई ऐसा नहीं करता। ये खिलाड़ी हीरा हैं। उन्हें बाहर मत फेंकिए। मैं उनके पिता की तरह बनूंगा। मैंने कभी युवराज और बाकियों में फर्क नहीं किया, धोनी में भी नहीं। लेकिन जो गलत है वो गलत है।"
Read more:
SRH vs LSG: पिछले मैच में शतक, अगले में गोल्डन डक; ईशान किशन की लखनऊ के सामने निकली हवा