Rohit Sharma की फॉर्म को लेकर शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- मुंबई प्लेऑफ में पहुंची तो

रवि शास्त्री ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का ऐसा कहना है कि अगर मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाती है, तो रोहित अपने आप फॉर्म में आ जाएंगे।

New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma, image ipl/bcci

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का ऐसा कहना है कि अगर मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाती है, तो रोहित अपने आप फॉर्म में आ जाएंगे। अभी तक हिटमैन खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। पिछले 3 मैचों में तो वह 0, 0 और 7 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

मंगलवार को जब टीम वानखेड़े स्टेडियम में 200 रन का बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी, तब रोहित केवल 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। शास्त्री का ऐसा कहना है कि रोहित बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और प्लेऑफ स्टेज से पहले वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच, शेड्यूल आया सामने!

Rohit Sharma

रोहित बनेंगे मैन ऑफ द मैच

रवि शास्त्री ने कहा कि अगर मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंची तो रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करेंगे। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, 

"अगर वे प्लेऑफ में क्वालीफाई करते हैं, तो मैन ऑफ द मैच, मैं आपको प्लेऑफ में से किसी एक गेम में गारंटी दे सकता हूँ।"
 
उन्होंने आगे कहा, 

"यह एक सकारात्मक है और यह अन्य टीमों के लिए एक खतरे का संकेत है। वह जल्द फॉर्म में आने वाला है, वह बाहर आने वाला है और एक दिन उसे मारने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि जब वह उन आक्रामक शॉट्स का प्रयास कर रहा है तो वह आकार बनाए रखेगा। उसे मिल गया है शॉट खेलने के लिए इतना समय। वह फॉर्म में वापस आने के लिए बाध्य है, इसमें कोई संदेह नहीं है।"

पठान ने भी कहा जल्द होगी वापसी

दूसरी ओर, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी आगामी मैचों में रोहित शर्मा के अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन किया। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि रोहित के पास पूरा अनुभव है और वह इसका पूरा फायदा उठा सकता है। पठान ने कहा, 

"मुझे लगता है कि वह जल्द या बाद में वापसी करेगा। उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए, वह संकट की स्थिति में फॉर्म में आएगा। बड़े खिलाड़ी ऐसा करते हैं। बड़े खिलाड़ी हमेशा फॉर्म में वापस आते हैं जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वह सभी का उपयोग करेंगे।''

Rohit Sharma 7

सिर्फ 1 फिफ्टी

अब तक रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 17.36 की साधारण सी औसत के साथ कुल 191 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 124.84 का रहा। 11 पारियों में मुंबई के कप्तान के बल्ले से केवल 1 50+ देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने 45 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- अपना नाम बदलकर 'नो हिट शर्मा' रख लें Rohit... पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई हिटमैन को कड़ी फटकार

Latest Stories