टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबी इंजरी से जूझने के बाद अब फिट हो गए हैं और उन्होने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। उनकी कोशिश है कि वो जल्द ही टीम में वापसी कर लें। इस साल एशिया कप (Asia Cup) और फिर वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में टीम को उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें: Team India New Jersey हुई लांच, BCCI ने सोशल मीडिया पर डालीं तस्वीरें
टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वो वहाँ अब वनडे सीरीज खेल रही है। उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बयान दिया है। उन्होने पत्रकारों को बताया है कि उनकी टीम इंडिया में कब वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए नजरअंदाज किए जाने पर, Dhawan के भविष्य पर उठे सवाल?
रोहित ने बुमराह की वापसी के बारे में ये बयान दिया
वेस्टइंडीज में ओडीआई सीरीज खेल रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह की वापसी को लेकर कहा कि "बुमराह के पास ढेर सारा अनुभव है, वह सीरियस इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड (Ireland) जायेगे या नहीं? क्योंकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है।”
ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है'
रोहित ने आगे कहा ‘‘वह खेल पाते हैं तो अच्छा है। हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले वापसी करे। सीरियस इंजरी के बाद वापसी करने पर मैच फिटनेस, मैच का अनुभव काफी अहम होता है। हम देखेंगे कि क्या योजना है क्योंकि सब कुछ उसकी रिकवरी पर निर्भर है। अभी सब पॉज़िटिव लग रहा है।”
इसके बाद रोहित ने ये भी कहा ‘‘इस समय हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है, लेकिन हम देखेंगे कि विश्व कप में कौन खेलेगा और हम उन्हें पूरा मैच अभ्यास देंगे। हमें 15-20 खिलाड़ियों का एक पूल बनाना होगा क्योंकि कोई भी खिलाड़ी कभी भी चोटिल हो सकता है। इसलिए हमें उसका विकल्प तैयार रखना होगा।”
ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur पर अब लगा 2 मैच का बैन, जुर्माना पहले ही लग चुका है
आयरलैंड दौरे से हो सकती है बुमराह की वापसी
टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह लगभग 1 साल से अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। उनकी वापसी का उनके फैंस लम्बे अरसे से इंतजार कर रहे हैं। अपनी चोट से उबरने के बाद उन्होंने अब अभ्यास भी शुरू कर दिया है। उनके जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हो सकता है कि आयरलैंड सीरीज से उनकी टीम में वापसी (Bumrah Come Back) हो जाए।