भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है। इस बार बोर्ड कुछ अहम बदलाव कर सकता है, जिससे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को नुकसान हो सकता है। वर्तमान में ये तीनों खिलाड़ी ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं, लेकिन अब इनका ग्रेड घटाकर ए किया जा सकता है।

टी20 संन्यास के कारण घटेगा Rohit और विराट का ग्रेड

दरअसल, Rohit, कोहली और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, ए प्लस ग्रेड उन्हीं खिलाड़ियों को मिलता है जो तीनों फॉर्मेट – टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलते हैं। चूंकि ये तीनों अब टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे, इसलिए बोर्ड उनके ग्रेड में बदलाव कर सकता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होगा।

2 करोड़ तक का आर्थिक नुकसान संभव

बीसीसीआई खिलाड़ियों को उनके ग्रेड के अनुसार सैलरी देता है। ए प्लस ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं, जबकि ए ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना दिए जाते हैं। अगर Rohit, कोहली और जडेजा का ग्रेड घटता है, तो उन्हें 2 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो सकता है।

Virat Kohli and Rohit Sharma after the victory, India vs New Zealand, Champions Trophy final, Dubai, March 9, 2025

ए प्लस ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी

फिलहाल बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए प्लस ग्रेड में केवल चार खिलाड़ी शामिल हैं – Rohit Sharma, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह। वहीं, ए ग्रेड में छह खिलाड़ी हैं – मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन।

ग्रेड बी में ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी