बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारत को न्यू’जीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में घर में हार का सामना करना पड़ा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी है जिसने भारत को भारत में किसी 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वाइट वाश किया हो।
भारत के लिए ये पूरी सीरीज निराशाजनक रही है जहाँ लगभग हर मुकाबलें में भारतीय बल्लेबाज़ी ने निराश किया है और वें कोलैप्स करते हुए नजर आ रहे है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने तो अपना काम किया था लेकिन बल्लेबाज़ उम्मीद को कायम नहीं रख पाए थे। इस टीम के सबसे अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज बेहद बेकार गया है।
Rohit – Virat न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फ़ैल:
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के वहुमुल्य खिलाड़ियों में से एक है, इस टेस्ट सीरीज में वें सबसे अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ है। हालाँकि इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का ही बल्ला खामोश रहा है, दोनों के लिए ये सीरीज भुलाने लायक है।
रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज के 6 पारियों में 91 रन बनाए थे वहीं विराट कोहली सिर्फ 93 रन बना पाए है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक अर्धशतक जड़ा था लेकिन उसके अलावा वें किसी भी मुकाबलें भारत को शुरुआत नहीं दिला पाए थे, वही विराट कोहली ने भी सिर्फ एक ही पारी में अर्धशतक जड़ा है और बाकी पारियों में उनका बल्ला भी पूरे तरीके से खामोश रहा है।
Rohit – Virat के फॉर्म को लेकर उठ रहे है काफी सवाल
इस टेस्ट श्रृंखला में लगतार फ्लॉप और भारत की शर्मनाक हार के बाद दोनों ही खिलाड़ियों के फॉर्म और उनके खेलने के तरीके को लेकर अभी काफी बड़े सवाल खड़े हो रहे है। भारत के टेस्ट सीजन से पहले सभी खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों ने हिस्सा नहीं लिया था वहीं उन्हें काफी छुट भी मिलती है जिस कारण फैन्स काफी सवाल खड़े कर रहे है।