LSG vs RCB, KL Rahul: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। विराट कोहली ने 31 रन और फाफ डुप्लेसिस ने 44 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।
Victory in Lucknow for @RCBTweets!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
A remarkable bowling performance from #RCB as they bounce back in style 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/HBDia6KEaX
विराट की धीमी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की धीमी शुरुआत रही। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई ने लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। 12वें ओवर में अनुज रावत कैच आउट हुए। उन्होंने 11 गेंदों पर 9 रन बनाए। 13वें ओवर में बिश्नोई ने मैक्सवेल को एलबीडल्यू आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए।
फाफ ने बनाए 44 रन
90 के स्कोर पर आरसीबी का चौथा विकेट गिरा। सुयश प्रभुदेसाई ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। अमित मिश्रा ने उन्हें गौतम के हाथों कैच आउट कराया। अब तक एक छोर संभाले कप्तान फाफ (Faf du Plessis) 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने 40 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। अमित मिश्रा ने लखनऊ को यह अहम विकेट दिलाया। अगले ही ओवर में नवीन उल हक ने महिपाल लोमरोर को एलबीडल्यू आउट किया। उन्होंने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हुए। उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए।
मिश्रा-बिश्नोई को 2-2 विकेट
आखिरी ओवर में आरसीबी के दो विकेट गिरे। कर्ण शर्मा ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए तो वहीं सिराज गोल्डन डक का शिकार हुए। वानिंदु हसरंगा 7 गेंद पर 8 रन और जोश हेजलवुड 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा रवि बिश्नोई-अमित मिश्रा को 2-2 और कृष्णप्पा गौतम को 1 सफलता मिली।
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
A disciplined bowling performance from @LucknowIPL restricts #RCB to 126/9 in the first innings 👌🏻👌🏻
Can @RCBTweets defend this total 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/05MUDlJJXC
लखनऊ की खराब शुरुआत
127 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में काइल मेयर्स को अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया। मेयर्स ने दो गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके। चौथे ओवर में मैक्सवेल ने लखनऊ को दूसरा झटका दिया। उन्होंने क्रुणाल पांड्या को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। पांड्या ने 11 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर LSG को तीसरा झटका लगा। हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली ने आयुष बदोनी का कैच पकड़ा। बदोनी ने 11 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाए।
पावरप्ले में खोए 4 विकेट
पावरप्ले के आखिरी ओवर में लखनऊ को चौथा झटका लगा। पहली गेंद पर ही हसरंगा ने दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा। हुड्डा ने 2 गेंद पर 1 रन बनाया। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ का 5वां विकेट गिरा। निकोलस पूरन ने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। 10 ओवर तक लखनऊ को स्कोर 63-5 था। 11वें ओवर की पहली गेंद पर लखनऊ का छठा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाए। 12वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम रन आउट हुए। उन्होंने 13 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।
अंत में क्रीज पर आए केएल
15वें ओवर में लखनऊ को 8वां झटका लगा। रवि बिश्नोई 5 के स्कोर पर रन आउट हुए। 19वें ओवर में नवील उल हक विकेटकीपर कार्तिक को कैच थमा बैठे। उन्होंने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। आखिरी ओवर में अमित मिश्रा पवेलियन लौटे। उन्होंने 30 गेंदों पर 19 रन बनाए। केएल राहुल खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: WTC final से पहले रोहित-द्रविड़ की मुश्किलें बढ़ीं, उमेश के बाद ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
ये भी पढ़ें: रद्द हो सकता है Asia Cup 2023 , अगर ऐसा हुआ तो भारत लेगा ये कदम