PBKS vs RCB: Virat Kohli की कप्तानी में जीती आरसीबी, पंजाब को 24 रन से हराया

आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। मोहली में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए।

New Update
PBKS vs RCB 1

PBKS vs RCB: Image Credit IPL/BCCI

PBKS vs RCB, IPL 2023, Sam Curran, Harpreet Brar: आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। मोहली में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ (Faf du Plessis) के बीच 137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। जवाब में पंजाब की टीम 150 रन पर सिमट गई। आरसीबी ने 24 रन से इस मुकाबले को जीता।

पंजाब की खराब शुरुआत

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर अथर्व तायदे (Atharva Taide) अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडल्यू आउट किया। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को दूसरा झटका लगा। मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने। अगले ही ओवर में सिराज ने फिर PBKS को एक और विकेट चटकाया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को भी एलबीडल्यू आउट किया। लियाम कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए।

नहीं चला कप्तान का बल्ला

पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंजाब का चौथा विकेट गिरा। हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) 13 के स्कोर पर रन आउट हुए, उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया। इसके बाद 10वें ओवर में कप्तान सैम करन रन आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और मात्र 10 रन बनाए। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए। वेन पार्नेल ने आरसीबी की झोली में छठा विकेट डाल दिया। 

सिराज को चार सफलता

13वें ओवर की 5वीं गेंद पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आउट हुए। उन्होंने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा ने दूसरी सफलता अपने नाम की। 18वें ओवर में सिराज ने आरसीबी को 8वीं सफलता दिलाई। उन्होंने हरप्रीत बरार को 13 के स्कोर पर बोल्ड किया। इसी ओवर में सिराज ने एलिस को बोल्ड किया। 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने पंजाब की आखिरी उम्मीद जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को पवेलियन भेजा। शर्मा ने 27 गेंदों पर 41 रन बनाए। अर्शदीप सिंह खाता खोले बिना ही नाबाद रहे। सिराज ने 4 विकेट तो हसरंगा ने 2 विकेट चटकाए। वहीं पार्नेल और हर्षल को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: विराट-फाफ ने लगाई फिफ्टी, पंजाब को जीत के लिए चाहिए 175 रन

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इन टीमों ने कप्तान तो बदले पर नहीं बदली किस्मत! दिल्ली को तो जीत ही नसीब नहीं

Latest Stories