Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, RCB vs RR: आईपीएल के 16वें सीजन का 32वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाई। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। आरसीबी ने 7 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया।
🔙 to 🔙 victories for @RCBTweets 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
Impact Player @HarshalPatel23 gets the job done for his side as #RCB complete a 7-run win over #RR 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/lHmH28JwFm#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/tBfj4otND4
नहीं चला विराट का बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए। ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। उनकी मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद, गिरने के बाद हल्की अंदर आई, विराट फ्लिक करना चाहते थे लेकिन वह पूरी तरह चूक गए। तीसरे ओवर में शाहबाज़ अहमद कैच आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। इसके बाद फाफ (Faf du Plessis) और मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई।
फाफ-मैक्सवेल की फिफ्टी
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ आउट हुए। वह 39 गेंदों पर 62 के स्कोर पर रन आउट हुए। उनके जाते ही मैक्सवेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। मैक्सी ने 44 गेंदों पर 77 रन बनाए। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। महिपाल लोमरोर ने 6 गेंदों पर 8 रन, सुयश प्रभुदेसाई खाता भी नहीं खोल पाए, वानिंदु हसरंगा ने 7 गेंदों पर 6 रन, दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदों पर 16 रन और विजयकुमार वैशाक ने कोई रन नहीं बनाया। डेविड विली 4 रन और सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।
✌️wins in✌️games for Captain Kohli! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 23, 2023
Things we love to see 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #GoGreen #RCBvRR @imVkohli pic.twitter.com/b5q3oOK16l
बटलर का नहीं खुला खाता
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी निराशाजनक रही। पहले ओवर में विकेट निकालने के लिए जाने जाने वाले सिराज ने RR को पहला झटका दिया। चौथी गेंद उन्होंने जोस बटलर को बोल्ड किया। बटलर ने 2 गेंदों का सामना किया और वह कोई रन नहीं बना सके। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा। पडिक्कल ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाए। विली की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका।
संजू ने बनाए 22 रन
इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। 14वें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर हर्षल पटेल ने उन्हें पवेलियन भेजा। यशस्वी ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी को संभालने का प्रयास किया, हालांकि वह नाकाम रहे। 16वें ओवर में हर्षल ने आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई। संजू सैमसन ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए। 18वें ओवर में हेटमायर आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और 3 के स्कोर पर रन आउट हुए। आखिरी ओवर में अश्विन कैच आउट हुए। उन्होंने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh की गेंदबाजी से BCCI को लगा लाखों का चूना... PBKS ने इसे बताया क्राइम
ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, पूर्व भारतीय कप्तान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया पूरा