IPL 2023 का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए SRH vs RCB मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने निर्धारित 20 ओवरों में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के शानदार शतक की मदद से 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया।
187 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की और दोनों ओपनरों ने मिलकर टीम को जीत की राह पर डाल दिया। फिर विराट के शतक और डुप्लेसी की फिफ्टी के दम पर RCB ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद उसके नॉक आउट के लिए क्वालिफाई करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: Shahid Afridi ने Asia Cup को लेकर Pakistan को दी ये सलाह, India से भी जताई इस बात की उम्मीद
हैदराबाद खराब शुरुआत के बाद संभली
इस मैच में एसआरएच की शुरुआत अच्छी नहीं नहीं। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने उसके दोनों ओपनर राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। रन गति बढ़ाने के प्रयास में दोनों ही ओपनर पारी के 5वें ओवर में चलते बने। ये दोनों विकेट ब्रेसवेल की झोली में गिरे।
2 विकेट सस्ते में खोने के बाद कप्तान मार्करम और क्लासेन ने संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, ये साझेदारी मार्करम के आउट होने से टूटी। इसके बाद टीम में वापसी कर रहे हैरी ब्रूक ने भी क्लासेन का अच्छा साथ दिया और एक और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
ये भी पढ़ें: SRH की खराब रणनीति पर भड़के Yusuf Pathan, लगाया Umran Malik जैसे खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ का आरोप
क्लासेन का शानदार शतक
फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन ने एक और शानदार पारी खेली। उन्होंने प्रेशर में नजर आ रही हैदराबाद की पारी को गति प्रदान की। क्लासेन ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने मात्र 51 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में क्लासेन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
क्लासेन के आउट होने के बाद अंत में बाकी बल्लेबाज उतनी तेजी से रन नहीं बना सके और इसका नतीजा ये रहा कि निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर पारी का स्कोर 186 रन तक ही पहुंच सका। जोकि इस पिच को देखते हुए कम था और अंत में ये स्कोर कम साबित हुआ भी।
ये भी पढ़ें: CSK कोच की हुई शाहरुख खान की टीम में वापसी, अब नाइट राइडर्स से खेलेंगे DJ Bravo
RCB की जबर्दस्त शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की। उसके दोनों ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) अच्छी लय में नजर आए। पावर प्ले में ही दोनों ने जीत की नींव रख दी। दोनों के सामने हैदराबाद के गेंदबाज बेरंग दिखे।
फिर दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद भी दोनों बल्लेबाज यहीं नहीं रुके और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले अपनी टीम की जीत तय कर दी। इन दोनों के आउट होने के बाद मैच में आरसीबी के लिए जीत महज औपचारिकता मात्र रह गईथी।
ये भी पढ़ें: KKR के खिलाफ नई जर्सी में दिखेगी Lucknow Super Giants, जानिए इसकी वजह
कोहली का शतक
विराट कोहली ने आज अपना एक और आईपीएल शतक पूरा किया। विराट ने अपनी शानदार पारी में 63 गेंदों पर 100 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं फाफ ने भी आउट होने से पहले 47 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। फाफ ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
हैदराबाद के गेंदबाज इस मैच में बिल्कुल बेअसर दिखे। कोई भी गेंदबाज इन दोनों के सामने अपना प्रभाव छोड़ता नजर नहीं आया। आखिरकार 8 विकेट से ये मैच जीतकर आरसीबी ने अपनी नॉक आउट की राह आसान कर ली। हैदराबाद नॉक आउट की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।