PBKS vs RCB, IPL 2023, Sam Curran: आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। विराट कोहली की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया। पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों की दरकार है।
The average first innings score at Mohali is 172. So this is a competitive score for sure!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 20, 2023
Come on lads, we can defend this! 💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #PBKSvRCB pic.twitter.com/1GG8XSCu9a
RCB की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद हवा में टंग गई। विकेटकीपर जितेश शर्मा इसके पीछे भागे लेकिन गेंद उनके दस्तानों में नहीं समा पाई। गेंदबाजी कर रहे कप्तान सैम करन इस दौरान थोड़े से नाखुश नजर आए।
This is our Highest Partnership for any wicket at Mohali in the IPL 🏔️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #PBKSvRCB pic.twitter.com/lGgyuJenvN
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 20, 2023
हरप्रीत ने कराई वापसी
17वें ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा। कप्तान विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। स्वीप लगाने के प्रयास में वह विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे। हरप्रीत बरार ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर बरार ने अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) गोल्डन डक का शिकार हुए। बरार ने उन्हें अथर्व तायदे के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि हरप्रीत हैट्रिक से चूक गए।
IPL 2023 में कोहली
82* रन (49) बनाम मुंबई
21 रन (18) बनाम कोलकाता
61 रन (44) बनाम लखनऊ
50 रन (34) बनाम दिल्ली
6 रन (4) बनाम चेन्नई
59 रन (47) बनाम पंजाब
फाफ की आक्रामक पारी
अगले ही ओवर में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज फाफ 56 गेंदों पर 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। नाथन एलिस की गेंद पर कप्तान करन ने उनका कैच पकड़ा। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने मुकाबले का पहला विकेट अपने नाम किया। महिपाल (Mahipal Lomror) 9 गेंदों पर 7 रन और शाहबाज 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
For his excellent 84 off 56 in Mohali, @faf1307 becomes our 🔝 performer from the first innings of the #PBKSvRCB contest in the #TATAIPL 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/WZAmVwyjpT
IPL 2023 में फाफ
73 रन (43) बनाम मुंबई
23 रन (12) बनाम कोलकाता
79* रन (46) बनाम लखनऊ
22 रन (16) बनाम दिल्ली
62 रन (33) बनाम चेन्नई
84 रन(56) बनाम पंजाब
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: RR vs LSG: आखिरी ओवर में हारा राजस्थान, लखनऊ ने रोमांचक मैच में 10 रन से हराया
ये भी पढ़ें: धीमी पारी के बाद फैंस के निशाने पर आए Riyan Parag, सोशल मीडिया पर उड़ा खूब मजाक