Table of Contents
Royal Challengers Bengaluru ने आईपीएल 2025 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस सीजन के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली थी।
Royal Challengers Bengaluru का दमदार प्रदर्शन:
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को उनके ही घर में मात देकर इस सीजन में पिछली हार का बदला ले लिया हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 9 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया था।
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो Royal Challengers Bengaluru ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। उनका फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 162 ही रन बना पाई थी। केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली वहीं स्टब्स ने भी एक फिनिशिंग पारी के जरिए मदद किया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bengaluru की शुरुआत अच्छी नहीं रही जहाँ उन्होंने लगातार 3 विकेट गवाए थे। हालाँकि इसके बाद कृणाल पांड्या और विराट कोहली के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई थी। क्रुनाल पांड्या ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली वहीं विराट कोहली ने 51 रन बनाए थे। टिम डेविड ने अंत में आकर इस मुकाबले को एक तरफ़ा बना दिया और मात्र 5 गेंदों में 19 रन बना दिए थे।
Read More Here:
अंक तालिका के टॉप पर पहुंचे:
इस मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अंक तालिका के टॉप पर पहुँच गई है जहाँ इस सीजन में अभी तक उन्होंने 10 मुकाबले खेले है और 7 जीत के साथ वें अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं। उन्होंने इस सीजन घर से बाहर छठी जीत अपने नाम की हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।