Royal Challengers Bengaluru faces backlash after lunch social media page in Hindi: आईपीएल 2025 की नीलामी अब समाप्त हो चुकी है और इसमें सबसे अधिक रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस गुस्से में नजर आए। दरअसल, बेंगलुरु ने ऑक्शन में अच्छा कार्य नहीं किया है और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, अब एक बार फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और उनके फैंस तरह-तरह के धमकी दे रहे हैं।
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले RCB ने सोशल मीडिया पर अपना हिंदी भाषा में एक नया पेज बनाया है। इस पर उन्होंने हिंदी में खिलाड़ियों के इंटरव्यू और पोस्ट डालते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब हिंदी भाषा के खिलाफ सोशल मीडिया पर RCB के फैंस जहर उगल रहे हैं और इसको लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गुस्से में दिखाई दे रहे हैं Royal Challengers Bengaluru के फैंस
बेंगलुरु ने अपने हिंदी सोशल मीडिया पेज पर विराट कोहली का एक वीडियो साझा किया है। ये वीडियो उस समय का है, जब RCB ने कोहली रिटेन किया था और इसको विराट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में इस वीडियो को साझा करते ही बेंगलुरु ने लिखा कि "अपने प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली को सुनिए अपनी प्रिय हिन्दी भाषा में, जहाँ उन्होंने आरसीबी से सालों से जुड़े रहने की खुशी और ऑक्शन पर अपनी बातें साझा की। अब आरसीबी के सभी वीडियो आपकी पसंदीदा हिन्दी में भी उपलब्ध है।"
Better u take off ur franchise to some North States... The one who love our language n our players will take the RCB franchise n build the team..
— Sri (@Charliee_007) November 26, 2024
It's enough, fans adjusted all sorts of ur blunders from all these days bt now this kind of things not necessary..
इस वीडियो के आने के बाद से ही फैंस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। इस पर एक फैंस ने लिखा कि "अच्छा होगा कि आप नार्थ की किसी अन्य टीम को सपोर्ट करें। एक ऐसी टीम जो आपकी भाषा और आपके खिलाड़ियों को प्यार करे। आपने पिछले कुछ दिनों में जो भी किया उसे किसी तरह से सहन करते रहे। हालाँकि, ऐसी चीजें बर्दास्त नहीं की जा सकती हैं।"
As a proud Kannadiga and Bengaluru-based RCB fan, it’s disheartening to see our franchise using Hindi in their social media posts. Bengaluru represents Kannada culture and language, and RCB should respect this by prioritizing Kan-Eng in their communication.#stopHindiImposition
— Naveen | ನವೀನ್ (@naveen_gowda3) November 26, 2024
एक और प्रशंसक ने लिखा कि "मुझे कन्नड़ भाषा और बेंगलुरु आधारित एक टीम को लेकर बहुत गर्व है लेकिन ये बहुत ही मायूस करने वाला है कि हमारी टीम हिंदी भाषा का उपयोग कर रही है। बेंगलुरु को कन्नड़ भाषा और संस्कृति को प्रस्तुत करना चाहिए। उन्हें इस बात का भी निर्धारण करना चाहिए कि वे कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।" एक और फैन ने लिखा कि "हिंदी को हमारे ऊपर जबरदस्ती थोपना बंद करें। क्या दिल्ली का कोई कन्नड़ भाषा में सोशल मीडिया पर पेज है।"
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11