Table of Contents
Royal Challengers Bengaluru full Squad for IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहा है। आईपीएल 2025 से पहले, टीम का पहला फुल स्क्वाड प्रैक्टिस सेशन "आरसीबी अनबॉक्स 2025" के रूप में 17 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में न केवल टीम का भव्य अनावरण होगा, बल्कि एक रोमांचक "स्किल्स चैलेंज" भी होगा, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
Royal Challengers Bengaluru full Squad for IPL 2025
𝗥𝗖𝗕 𝗨𝗻𝗯𝗼𝘅 𝟮𝟬𝟮𝟱: 𝗠𝗮𝗿𝗰𝗵 𝟭𝟳, 𝗖𝗵𝗶𝗻𝗻𝗮𝘀𝘄𝗮𝗺𝘆 𝗦𝘁𝗮𝗱𝗶𝘂𝗺 🏟️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 6, 2025
Our first full squad practice of #IPL2025 just got a whole lot interesting. Packed Chinnaswamy, chants of RCB RCB, squad unveil and a one of a kind 𝗦𝗸𝗶𝗹𝗹𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 to entertain… pic.twitter.com/kWUosJz0X8
आपको बताते चलें कि आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के फैंस के लिए यह एक शानदार मौका होगा जब वे अपनी टीम को पहली बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए एक्शन में देख पाएंगे। स्टेडियम में हजारों फैंस "आरसीबी... आरसीबी (RCB)" के नारे लगाते नजर आएंगे, जिससे माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो जाएगा। इस इवेंट में नए खिलाड़ियों की झलक देखने को मिलेगी, साथ ही दिग्गज सितारों का प्रदर्शन भी देखने लायक होगा।
Royal Challengers Bengaluru स्क्वाड 2025 का अनावरण
इस खास आयोजन में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) अपने नए और पुराने सितारों को प्रशंसकों के सामने पेश करेगा। कप्तान रजत पटीदार (Rajat Patidar), विराट कोहली (Virat Kohli), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) और अन्य खिलाड़ी इस बार अपनी जीत की भूख को और बढ़ाकर मैदान में उतरेंगे। टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे, जिन्हें इस बार की नीलामी में चुना गया है।
रोमांचक स्किल्स चैलेंज
इस बार का आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) अनबॉक्स इवेंट सिर्फ एक साधारण प्रैक्टिस सेशन नहीं होगा, बल्कि इसमें एक खास "स्किल्स चैलेंज" भी होगा। इस चैलेंज में खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे, जिससे दर्शकों को लाइव एक्शन का मजा मिलेगा। यह एक इंटरएक्टिव इवेंट होगा, जिसमें फैंस भी किसी न किसी रूप में शामिल हो सकते हैं।
आरसीबी (RCB) अनबॉक्स 2025 सिर्फ एक प्रैक्टिस सेशन नहीं, बल्कि एक क्रिकेट कार्निवल होने जा रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए इकट्ठा होंगे और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाएंगे। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले यह इवेंट फैंस और टीम दोनों के लिए जबरदस्त जोश और ऊर्जा लेकर आएगा।
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वाड:-
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।
READ MORE HERE :