Royal Challengers Bengaluru full Squad for IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहा है। आईपीएल 2025 से पहले, टीम का पहला फुल स्क्वाड प्रैक्टिस सेशन "आरसीबी अनबॉक्स 2025" के रूप में 17 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में न केवल टीम का भव्य अनावरण होगा, बल्कि एक रोमांचक "स्किल्स चैलेंज" भी होगा, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।

Royal Challengers Bengaluru full Squad for IPL 2025

आपको बताते चलें कि आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के फैंस के लिए यह एक शानदार मौका होगा जब वे अपनी टीम को पहली बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए एक्शन में देख पाएंगे। स्टेडियम में हजारों फैंस "आरसीबी... आरसीबी (RCB)" के नारे लगाते नजर आएंगे, जिससे माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो जाएगा। इस इवेंट में नए खिलाड़ियों की झलक देखने को मिलेगी, साथ ही दिग्गज सितारों का प्रदर्शन भी देखने लायक होगा।

Royal Challengers Bengaluru स्क्वाड 2025 का अनावरण

इस खास आयोजन में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) अपने नए और पुराने सितारों को प्रशंसकों के सामने पेश करेगा। कप्तान रजत पटीदार (Rajat Patidar),‌ विराट कोहली (Virat Kohli), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) और अन्य खिलाड़ी इस बार अपनी जीत की भूख को और बढ़ाकर मैदान में उतरेंगे। टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे, जिन्हें इस बार की नीलामी में चुना गया है।

रोमांचक स्किल्स चैलेंज

इस बार का आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) अनबॉक्स इवेंट सिर्फ एक साधारण प्रैक्टिस सेशन नहीं होगा, बल्कि इसमें एक खास "स्किल्स चैलेंज" भी होगा। इस चैलेंज में खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे, जिससे दर्शकों को लाइव एक्शन का मजा मिलेगा। यह एक इंटरएक्टिव इवेंट होगा, जिसमें फैंस भी किसी न किसी रूप में शामिल हो सकते हैं।

आरसीबी (RCB) अनबॉक्स 2025 सिर्फ एक प्रैक्टिस सेशन नहीं, बल्कि एक क्रिकेट कार्निवल होने जा रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए इकट्ठा होंगे और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाएंगे। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले यह इवेंट फैंस और टीम दोनों के लिए जबरदस्त जोश और ऊर्जा लेकर आएगा।

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वाड:-

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

READ MORE HERE :

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा कीर्तिमान, ये कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन

IND vs AUS: सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने नहीं बनाया कोई बहाना, जानें भारत से हारने पर क्या बोले

IND vs AUS: Varun Chakaravarthy ने ट्रेविस हेड को किया आउट तो गलत एड्रेस पर पहुंचे फैंस, जानें किसे बोल गए शुक्रिया

IND vs AUS: 'आखिरी गेंद तक...', भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प बयान, पढ़कर पकड़ लेंगे सिर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत के 3 बड़े कारण, अब फाइनल जीतना भी हो गया पक्का

जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट खड़े होते हैं... सेमीफाइनल में कोहली ने खेली 'विराट' पारी तो आई मीम्स की बाढ़