Table of Contents
RCB Probable playing XI against PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर बार से काफी अलग और मजबूत नजर आ रही है। क्योंकि इस बार बेंगलुरु सभी टीमों के खिलाफ मजबूती से खेल रही है और कई मैच जीतने में सफल हो रही है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स के लिए सिरदर्द अपने होम ग्राउंड में एक भी मैच न जीत पाना है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में खेले गए अपने दोनों घरेलू मैच हार चुकी है। ऐसे में वह हर हाल में अगला मैच जीतना चाहेगी जो उसके घरेलू मैदान में खेला जाना है।

RCB का अगला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आपको बता दें कि बेंगलुरु अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में वह अपने इस होम ग्राउंड मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है।
पॉइंट्स टेबल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लगातार आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। बेंगलुरु ने अब तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें उसने चार मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 पॉइंट्स और +0.672 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी और अभिनंदन सिंह।
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।