RCB Probable playing XI against RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फॉर्म सभी को पसंद आ रहा है। टीम हर दूसरे सीजन से अलग आईपीएल का 18वां सीजन खेल रही है। जिसके कप्तान रजत पाटीदार हैं। इस बार टीम कई मैच आसानी से जीत रही है। जिसके चलते बेंगलुरु प्लेऑफ की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। लेकिन टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल नहीं कर पा रही है।

RCB का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि बेंगलुरु अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में वो अपने होम ग्राउंड मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी, जो बेंगलुरु आईपीएल 2025 में अब तक नहीं कर पाई है।

लेकिन जिस प्लेइंग इलेवन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पिछला मैच खेला था। संभव है कि उसमें कोई बदलाव न होने वाला हो। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन अभी भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। कप्तान रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में सोच सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी और अभिनंदन सिंह।

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।