पंजाब किंग्स और Royal Challengers Bengaluru के बीच न्यू चंडीगढ़ में आईपीएल 2025 का 37वां मुकला खेला जाने वाला हैं। दोनों ही टीम एक दिन के बाद वापिस से रविवार को एक दूसरे के सामने होने वाली है क्योंकि 18 अप्रैल को दोनों ही टीमों का मुकाबला एम चिन्नास्वामी मैदान में हुआ था।

इस मुकाबले में बारिश के कारण मुकाबले को छोटा करना पड़ा था वहीं पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात देकर 2 अहम अंक प्राप्त कर लिए थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु वापसी करने का प्रयास करेगी जिस वजह से वें कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

Royal Challengers Bengaluru का बल्लेबाज़ी क्रम:

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने ही निराश किया था। इस मुकाबले में टीम टॉप आर्डर में एक बदलाव कर सकती है जहाँ देवदत्त पड्डीकल को इस मैच में मौक़ा मिल सकता हैं। उन्हें पिछले मुकाबले में मौक़ा नहीं दिया गया था।

उनके अलावा विराट कोहली के साथ फिल साल्ट पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएँगे। रजत पाटीदार जितेश शर्मा, टिम डेविड और क्रुनाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों के ऊपर मिडल और लोअर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं। टीम इस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन की जगह जैकब बेथल को भी मौक़ा दे सकती हैं।

Royal Challengers Bengaluru का गेंदबाज़ी क्रम:

RCB celebrate after getting rid of Ryan Rickelton, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Wankhede, April 7, 2025

इस सीजन Royal Challenger Bengaluru का गेंदबाज़ी क्रम कमाल का रहा हैं जहाँ इसी वजह से वें इस मैच में गगेंदबाज़ी में कोई बदलाव नहीं करेंगे। उनके पास तेज़ गेंदबाज़ी के लिए जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, और यश दयाल का विकल्प होने वाला हैं। वहीं सुयश शर्मा और क्रुनाल पांड्या स्पिन गेंदबाज़ी के विकल्प होंगे।

Royal Challengers Bengaluru की संभावित प्लेइंग 11:

विराट कोहली (बल्लेबाज़), फिल साल्ट (विकेट कीपर), देवदत्त पदिक्कल (बल्लेबाज़), रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (बल्लेबाज़), टिम डेविड (बल्लेबाज़), जैकब बेथल (ऑल राउंडर), क्रुनाल पांड्या (ऑल राउंडर), भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज़), जोश हेज़लवुड (गेंदबाज़), सुयश शर्मा (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर : यश दयाल

Read more:

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, जानें अब कौन सी 3 टीमें होंगी बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।