PBKS vs RR: देवदत्त और यशस्वी की फिफ्टी के दम पर जीता राजस्थान, पंजाब किंग्स बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी

इस मैच में टॉस जीतकर तजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 187 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 का 66वां मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। PBKS vs RR मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 187 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

पंजाब के लिए सैम करन, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं आरआर के लिए नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अंत में लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से ये मैच जीत लिया। RR के लिए यशस्वी, देवदत्त पाडिकल और हैटमायर ने अच्छी पारियां खेलीं। 

ये भी पढ़ें: MI को उसे 1 रुपया भी नहीं देना चाहिए, Jofra Archer की प्रतिबद्धता पर Sunil Gavaskar ने उठाए सवाल

पंजाब की खराब शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले ही ओवर में उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया। ट्रेंट बोल्ट ने इस आईपीएल में शतक ठोक चुके प्रभसिमरन सिंह को चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अथर्व भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 19 रन बनाकर नवदीप सैनी का पहला शिकार बने। 

पंजाब को तगड़ा झटका तब लगा, जब कप्तान शिखर धवन भी 17 रन बनाकर जंपा का शिकार बन गए। इसके बाद पंजाब किंग्स की स्थिति तब और भी गंभीर हो गई, जब लिविंगस्टन भी लापरवाही से शॉट मारते हुए आउट हो गए। उस समय PBKS का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन हो गया।    

ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए तैयार है विराट... शतक के बाद बोले- इस तरह से अपना विकेट नहीं खो सकता

संभलने के बाद अंतिम ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी 

image credit ipl/ bcci

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा और सैम करन ने स्थिति को संभाल लिया और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों टीम को अच्छी स्थिति में ले जाते दिख रहे थे, तभी जितेश शर्मा तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद करन का साथ देने आए शाहरुख ने भी अच्छे हाथ दिखाए।  

दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम 2 ओवरों में तेजी से रन बटोर कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने जहां 19वें ओवर में चहल के खिलाफ 28 रन जोड़े, तो वहीं 20वें ओवर में बोल्ट के खिलाफ 18 रन जोड़े। दोनों ने स्कोर 5 विकेट पर 187 रनों तक पहुंचाया।  

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने खोला अपने शतक का राज, फाफ के साथ खेलने पर दिया अपना रिएक्शन

बटलर फिर नाकाम, देवदत्त और यशस्वी की फिफ्टी 

image credit ipl/ bcci

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोस  बटलर एक बार फिर नाकाम रहे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पाडिकल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने उनका अच्छा साथ दिया। 

दोनों ने मिलकर स्थिति को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। देवदत्त पाडिकल (Devdutt Padikal) ने अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन वो इसके तुरंत बाद ही वो आउट हो गए। फिर RR को एक और झटका तब लगा, जब कप्तान संजू भी आते ही चलते बने। 

ये भी पढ़ें: शतक के बाद Kohli ने Anushka को किया वीडियो कॉल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी लुटाया प्यार

राजस्थान ने अंत में किया लक्ष्य हासिल  

image credit ipl /bcci

इसके बाद यशस्वी ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन वो भी फिर ज्यादा देर नहीं टिक सके। फिर हैटमायर ने अच्छी पारी खेली, मगर वो अर्धशतक से चूक गए। रियान पराग ने कुछ हाथ खोलने का प्रयास किया, परंतु वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। फिर अंत में ध्रुव जुएल ने टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। 

पंजाब के गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी। इस जीत के कारण राजस्थान रॉयल्स की क्वालिफाई करने की आशाएं अभी भी जीवित हैं, लेकिन इस हार के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल से बाहर हो गया है। अब उसका आईपीएल 2023 का सफर समाप्त हो गया है।  

#Punjab Kings #Yashasvi Jaiswal #IPL 2023 #Rajasthan Royals #PBKS vs RR #Devdutt Padikal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe