RR BEST PLAYING XI in IPL 2025 Rajasthan Royals Sanju Samson: आईपीएल (IPL) 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी टीम को बेहद संतुलित और दमदार बनाया है। टीम में जहां एक ओर मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, वहीं दूसरी ओर खतरनाक गेंदबाजी अटैक भी नजर आ रहा है। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में यह टीम ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। आईए हैं अब हम नजर डालते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025 Rajasthan Royals Sanju Samson

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओपनिंग जोड़ी इस बार भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में टीम के पास दो खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो आक्रामक शुरुआत देने में माहिर हैं। खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस बार भी टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहेंगे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन का अनुभव टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा।

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: संतुलित मिडिल ऑर्डर

टीम का मिडिल ऑर्डर इस बार संतुलित नजर आ रहा है। नितीश राणा (Nitish Rana) को टीम ने ऑक्शन में खरीदा है जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। इनके अलावा ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), रियान पराग (Riyan Parag) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) जैसे बल्लेबाज टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण

राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजी आक्रमण में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) और महीश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) की स्पिन जोड़ी काफी अहम भूमिका निभा सकती है। दोनों ही स्पिनर्स पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में विकेट लेने में माहिर हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की तिकड़ी विपक्षी टीमों के लिए खतरा बन सकती है। राजस्थान रॉयल्स की यह टीम (RR BEST PLAYING XI in IPL 2025) संतुलित नजर आ रही है और आईपीएल 2025 में खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे

READ MORE HERE :

मुंबई इंडियंस के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफ़ी है...

चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में किसी भी टीम को हराने की रखते हैं ताकत!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में दूसरी टीमों के गेंदबाजी क्रम को बिखेर देंगे सुरमा!

सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में हर टीम के गेंदबाजों में जिनके नाम की है दहशत!

लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप 5 बल्लेबाज, इतने खूंखार बैट्समैन शायद ही किसी दूसरी टीम में होंगे!

कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में फिर से खिताब जीतने की रखते हैं क्षमता!