RR IPL 2025 RETENTION LIST: IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया है, जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी इस लिस्ट में शामिल है। यहाँ पर राजस्थान द्वारा रिटेन किये गए सभी खिलाड़ियों की सूची दी गई है।
राजस्थान ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
1. संजू सैमसन
संजू आईपीएल 2022 से ही राजस्थान के कप्तान हैं और टीम ने उन्हें अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया है। संजू ने आईपीएल में अब तक 167 मुकाबले खेले हैं और 30.69 की औसत और लगभग 139 की स्ट्राइक रेट के साथ 4419 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं।
2. यशस्वी जायसवाल
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लागतार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें भी राजस्थान ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। यशस्वी के अगर आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 52 मैच खेलते हुए 32 की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1607 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।
3. रियान पराग
रियान पराग ने आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अगले सीजन के लिए फ्रैंचाइजी ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया है। राजस्थान ने पराग को रिटेन किया है और इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक 69 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 135.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 1173 रन बनाये हैं, जबकि उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं।
4. संदीप शर्मा
अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को भी राजस्थान ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. राजस्थान ने संदीप को रिटेन किया है और वे आईपीएल 2025 में भी इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। संदीप ने अब तक आईपीएल में 126 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 8 से कम की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 137 विकेट अपने नाम किये हैं।
READ MORE HERE :
RCB Retain Player List: आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की जारी की लिस्ट, कोहली और फाफ़ के साथ...
BCCI ने युवा खिलाड़ियों को दी सौगात, आईपीएल ऑक्शन से पहले लिया बड़ा फैसला!
IPL Auction 2025 के लिए सभी टीमें कितने रुपए तक खर्च कर सकती हैं? जानिए यहाँ