RR vs CSK: चेन्नई को हरा फिर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची RR, बेकार गई दुबे की पारी

IPL 2023 में 37वें मैच राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को 32 रन से हरा दिया है। चेन्नई के सामने 203 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 170 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई।

CSK vs RR 2

RR vs CSK, IMAGE IPL/BCCI

New Update

IPL 2023 में 37वें मैच राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को 32 रन से हरा दिया है। चेन्नई के सामने 203 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 170 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। शिवम दुबे (52) टॉप स्कोरर रहे।

इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ एक बार फिर से प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 202 रनों का स्कोर बनाया था। ओपनर यशस्वी जायसवाल (77) टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 15 गेंदों पर 34 रन बनाए। सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे के खाते में 2 विकेट आए। 

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग-11, दो स्पिनर्स को किया शामिल

rituraj .png

नहीं चला कॉनवे का बल्ला

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बढ़िया रहा। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों पर 42 रन जोड़े। पिछले 4 मैचों में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले कॉनवे आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में वह 16 गेंदों पर केवल 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उनको एडम जम्पा ने मिड-ऑफ पर संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।   

इसके बाद जम्पा ने अपने अगले ही ओवर में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे ऋतुराज गायकवाड़ (47) को आउट किया। आउट होने से पहले ऋतुराज ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 27 रन जोड़े। 

Sanju Samson 2

अश्विन का डबल धमाल

चेन्नई अब तक ऋतुराज के झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़कर रख दी। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने कमाल की फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे (15) और चौथी गेंद पर अंबाती रायडू (0) को आउट किया। अब चेन्नई का स्कोर 73/4 था। अब CSK को एक साझेदारी की जरूरत थी।

शिवम दुबे और मोईन अली ने 5वें विकेट के लिए केवल 25 गेंदों पर 51 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। जोड़ी धीरे-धीरे खतरनाक हो रही थी, तभी एडम जम्पा ने अपने तीसरे ओवर में मोईन (23) को आउट कर मेजबान टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। अब मैच रोमांचक हो चुका था। चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंदों पर 78 रन की दरकार थी।

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

शानदार फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर इसी सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। आखिरी 6 गेंदों पर CSK को जीत के लिए 37 रन की दरकार थी। क्रीज पर दुबे और जडेजा मौजूद थे। गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव के पास था। हालांकि चेन्नई की टीम इस ओवर में मात्र 4 रन ही बना सकी और मैच हार गई। 

शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत न दिला सकी। जडेजा 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

  • डेवोन कॉनवे अब तक 8 मैचों में 322 रन बना चुके हैं।
  • आर अश्विन ने अजिंक्य रहाणे को IPL में छठी बार आउट किया।
  • अंबाती रायडू IPL में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए।
  • अश्विन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • जेसन होल्डर ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 49 रन दिए।

RR की ताबड़तोड़ शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने राजस्थान को तूफानी शुरुआत दिलाई। पारी के तीसरे ही ओवर में यशस्वी ने आकाश सिंह के ओवर में 18 रन बटोरे। दोनों ओपनर्स ने 5वें ही ओवर में स्कोरबोर्ड पर बिना विकेट गंवाए 50 रन लगा दिए थे। इसी बीच जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उनको रोकना काफी मुश्किल नजर आ रहा था।  

9वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने बटलर (27) को आउट कर सीएसके को पहली सफलता दिलाई। उनका कैच लॉन्ग ऑन पर शिवम दुबे ने पकड़ा। बटलर और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए मात्र 50 गेंदों पर 86 रन जोड़े।

vfew

तुषार ने दिलाए 2 विकेट 

बटलर के विकेट के बाद भी रॉयल्स की पारी तेजी से आगे बढ़ रही थी। 14वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने तुषार देशपांडे को अटैक पर लगाया और उन्होंने एक ही ओवर में 2 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले। पहली ही गेंद पर उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (17) को आउट किया। इसके बाद 5वीं गेंद पर शतक की ओर बढ़ रहे यशस्वी जायसवाल (77) को पवेलियन भेजा। जायसवाल ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 4 छ्क्कों की मदद से लाजवाब 77 रन बनाए।

17वें ओवर में महेश तीक्षणा ने शिमरोन हेटमायर (8) को बोल्ड कर राजस्थान को बड़ा झटका पहुंचाया। इसके बाद ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 21 गेंदों पर 48 रन जोड़े। जुरेल ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए मात्र 15 गेंदों पर 34 रन बनाए। पडिक्कल ने 12 गेंदों पर आतिशी बैटिंग करते हुए नाबाद 23 रन बनाए।

  • पावरप्ले तक RR का स्कोर 64/0 था।
  • रवींद्र जडेजा ने IPL में बटलर को दूसरी बार आउट किया।
  • जायसवाल और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 29 रन जोड़े।
  • यशस्वी जायसवाल (77) का आईपीएल में छठा और इस सीजन तीसरा 50+ रहा।
  • रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया।

csk .png

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : रियान पराग, कुलदिप सेन, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अंबाती रायडु, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।

ये भी पढ़ें- WTC Final में हुई सरफराज खान की एंट्री, ईशान को भी मौका; इस दिन रवाना होगी टीम

#MS Dhoni #csk #sanju samson #Jos Buttler #R Ashwin #chennai super kings #Rajasthan Royals #Adam Zampa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe