Table of Contents
RR vs CSK Toss Update IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। एक तरफ चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। सैम कर्रन और दीपक हुड्डा को चेन्नई की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान पर RCB के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस हार को देखते हुए चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन से 2 मेन खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया है। दूसरी ओर संजू सैमसन अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए राजस्थान की कप्तानी अब भी रिया पराग ही कर रहे हैं।
RR vs CSK: गुवाहाटी के मैदान पर कितने रन बन सकते हैं
गुवाहाटी के मैदान में दोनों साइड की बाउंड्री ज्यादा लंबी नहीं हैं, लेकिन सामने की बाउंड्री 78 मीटर लंबी है, जहां चौके-छक्के लगाना काफी मुश्किल काम होगा। मिडिल ओवरों में दोनों पारियों में स्पिन गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं, इसलिए मिडिल ओवरों में बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन रह सकता है। यहां 200 रन बनने की बहुत कम संभावना है।
RR vs CSK Head to Head: हेड टू हेड
IPL इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 16 मौकों पर चेन्नई ने जीत दर्ज की है और 13 बार राजस्थान की टीम विजयी रही है। साल 2020 के बाद आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम, चेन्नई पर हावी रही है। साल 2020 के बाद चेन्नई ने सिर्फ 2, लेकिन राजस्थान ने 6 बार CSK को मात देने में सफलता पाई है।
RR vs CSK Playing XI: प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
Read More Here:
IPL 2025 के बीच Ananya Pandey के हॉट डांस मूव्स लूटेंगे महफिल, MI vs KKR मैच से पहले मचेगा धमाल