शुक्रवार को IPL 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जहां GT ने एकतरफा मुकाबले में RR को 9 विकेट से धूल चटाई। गुजरात के सामने केवल 119 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 14वें ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में 3 विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- VIDEO : स्टिक फेंक, 126 दिनों बाद बिना सहारे चलते दिखे Rishabh Pant
Swing and a miss!@yuzi_chahal gets the opening breakthrough for @rajasthanroyals 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/54xkkylMlx#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/yyy8Kju2a2
शानदार रही शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 71 रन जोड़े। इस जोड़ी को युजवेंद्र चहल ने गिल को आउट कर तोड़ा। वह 35 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में गिल ने 6 चौके लगाए।
इसके बाद टाइटंस ने रॉयल्स को कोई और मौका नहीं दिया। नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैदान पर आते ही आक्रामक रैवेया अपयाना। उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
वहीं साहा के बल्ले से 34 गेंदों पर नाबाद 41 रन देखने को मिले। अपनी पारी में अनुभवी बैटर ने 5 चौके लगाए। साहा और हार्दिक ने दूसरे विकेट के लिए मैच जिताऊ 25 गेंदों पर नाबाद 48 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें- WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक
टॉप पर GT
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बरकरार है। टीम ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि 3 में हार मिली। गुजरात ने बहुत हद तक प्लेऑफ के लिए अपने स्थान को पक्का कर लिया है। वहीं राजस्थान की 10वें मैच में ये 5वीं हार रही। टीम अभी भी 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है।
ICYMI!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
A splendid DIRECT-HIT 🎯 from Abhinav Manohar put an end to #RR's first innings. #TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/S7jpEx3s60
राजस्थान ने किया निराश
राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से अपने फैंस को खासा निराश किया।इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना टीम के हक में नहीं गया। संजू एंड कंपनी अपनी पारी के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.5 ओवर के खेल में 118 पर सिमट गई। कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।
उनके अलावा जोस बटलर (8), शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (14), देवदत्त पडिक्कल (12), आर अश्विन (2), रियान पराग (4) और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेट बोल्ट के बल्ले से भी 15 रन देखने को मिले।
गुुजरात की ओर के राशिद खान ने 3 विकेट अपने नाम किए। नूर अहमद के खाते में भी 2 विकेट आए। वहीं मोहम्मद शमी, कप्तान हार्दिक पांड्या, जोशुआ लिटिल ने 1-1 विकेट लिया।