आईपीएल 2023 के 48वें मैच में पिछली बार की रनर अप राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीमें जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 5 मई को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। IPL 2023 में ये दोनों टीमों की (RR vs GT) दूसरी टक्कर होगी, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी थी। गुजरात टाइटन्स इस बार पिछली हार का बदला लेने का प्रयास करेगा।
अपने पिछले 5 मुकाबलों में GT ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर RR को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वो सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। अपने पिछले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था, देखना होगा कि कौन सी टीम जीत के ट्रैक पर लौटती है।
ये भी पढ़ें: Kohli-Gambhir Controversy: विराट नहीं भरेंगे उन पर लगा जुर्माना, गंभीर और नवीन का क्या होगा? जानें
हेड टू हेड
- कुल मैच: 4
- GT जीता: 3
- RR जीता: 1
अब तक दोनों टीमें कुल 4 बार आपस में टकराई हैं, जिसमें से 3 बार भिड़ंत पिछले साल हुई थी। पिछले साल खेले गए तीनों मैच गुजरात टाइटन्स ने जीते थे, जिसमें 2022 का आईपीएल फाइनल भी शामिल था। लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास बदलते हुए GT को उसी के घर में मात दी थी।
पिछला मैच जीतते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपना जीत का खाता खोला और स्कोर 3-1 कर दिया था। अब देखना होगा इस मैच में कौन बाजी मारता है।
ये भी पढ़ें: Hasin-Shami Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंची हसीन जहां, शमी पर फिर लगाए गंभीर आरोप
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच शुक्रवार, 5 मई को खेला जाएगा।
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: कोहली के बाद अब रजत शर्मा से भिड़ गए गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर कसा तंज
मौसम और पिच
जयपुर में शुक्रवार को बारिश की संभावना 10% ही है। मगर मौसम में 33% नमी रहेगी। तापमान न्यूनतम 25 और अधिकतम 36 डिग्री रहेगा। हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच ज़्यादातर मौकों पर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है। पिच पर हल्की घास होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी वजह से इस मैदान पर किसी भी टीम ने आईपीएल में बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: रिंकू या यशस्वी नहीं... इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलता देखना चाहते हैं Ravi Shastri
संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, नूर अहमद और मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (wk), ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और जेसन होल्डर।