Table of Contents
RR vs KKR Match Win Prediction and Full Preview: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मैच 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबले में हार का सामना किया है, जिससे वे इस मैच में जीत हासिल कर लय में लौटना चाहेंगी।
RR vs KKR Match Win Prediction and Full Preview Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders
आपको बताते चलें कि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पिछला सीजन लो-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना गया था, लेकिन इस बार बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है। गेंद बल्ले पर अच्छी आएगी, जिससे रन बनाना आसान हो सकता है, लेकिन स्पिनरों को भी बीच के ओवरों में मदद मिलेगी। 170 से ऊपर का स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता है, और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। मौसम की बात करें तो गुवाहाटी में मैच के दिन आसमान साफ रहेगा, तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस होगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
RR vs KKR Match: संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स:- संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, माहेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स:- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंक्रिश रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमिंदर सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।
RR vs KKR Match: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 30 मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। इस आंकड़े से साफ पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है, और यह मैच भी रोमांच से भरपूर रहने वाला है।
RR vs KKR Match: महत्वपूर्ण खिलाड़ी जिन पर रहेंगी निगाहें
संजू सैमसन (Sanju Samson):- संजू सैमसन पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले और 37 गेंदों में 66 रन बनाए। वह टी20 प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने 531 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 153 था। उनके नाम तीन शतक और 26 अर्धशतक हैं, जिससे वह राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम खिलाड़ी बन जाते हैं।
सुनील नरेन (Sunil Narine):- सुनील नरेन अपने 14वें आईपीएल सीजन में भी रहस्य बने हुए हैं। उन्होंने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 44 रन बनाए और 27 रन देकर एक विकेट लिया। नरेन ने पिछले सीजन में भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था, और वह इस मैच में भी KKR के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal):- यशस्वी जायसवाल का पिछला मुकाबला निराशाजनक रहा था, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं। उन्होंने पिछले दो आईपीएल सीजन में 1060 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इस मैच में वह बड़ी पारी खेलकर अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
RR vs KKR Match: मैच प्रेडिक्शन, कौन सी टीम मारेगा बाज़ी?
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग (Riyan Parag) की कप्तानी अब भी सुधार की जरूरत महसूस करवा रही है, और वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने सही फैसले लेना चाहेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए उनका मिडिल ऑर्डर पिछले मैच में कमजोर साबित हुआ था, और उनकी तेज़ गेंदबाजी इकाई भी संतुलित नहीं दिख रही। संजू सैमसन की कप्तानी की गैरमौजूदगी राजस्थान के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जबकि कोलकाता को अपने बल्लेबाजों से अधिक योगदान की उम्मीद रहेगी। राजस्थान को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है, लेकिन मौजूदा फॉर्म और टीम बैलेंस को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मैच में हल्का सा बढ़त मिल सकता है।
READ MORE HERE :
लोगों के कपड़े धोने वाले आशुतोष ने कल रात को लखनऊ को धो डाला, फर्जी से हीरो बनने की पूरी कहानी
IPL 2025 की शुरुआत के बाद चोटिल हुए ये खिलाड़ी, अभी तक नही हुआ है रिप्लेसमेंट का ऐलान
कौन हैं विप्रज निगम? यूपी के इस नौजवान ने लखनऊ को चारों खाने किया चित्त, हार की दहलीज से निकाला मैच