Table of Contents
RR vs LSG: आईपीएल 2025 का बड़ा ही रोचक मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के प्रसिद्ध सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन मैचों की हार के क्रम को रोकने के लिए आगे बढ़ेगी जो इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है जो प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।
RR vs LSG: लय में लौटना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल संजू सैमसन की अगुवाई में अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी प्रतिष्ठा बचाने की योजना से उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें दो मैचो में जीत मिली है। यह टीम सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से दिल तोड़ने वाली हार से अभी उबर नहीं पाई है। यह टीम ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर नजर आ रही है
जिस कारण कई बार बल्लेबाजी फ्लॉप दिखी है जिससे मध्यक्रम कमजोर पड़ गया और टीम पर काफी ज्यादा दबाव देखने को मिला। इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा और जोफ्रा आर्चर के ऊपर अपने विभाग में बेहतरीन खेल दिखाने की जाम्मेदारी होगी। वहीं कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर साबित हो सकती है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूत है लखनऊ सुपरजाइंट्स
ऋषभ पंत के कप्तानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) के खिलाफ इस मैच के लिए एक शक्तिशाली टीम तैयार किया है। इस वक्त देखा जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खेले गए सात में से चार मैच जीते हैं जिसे अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। निकोलस पूर्ण टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और शानदार फार्म में है। इसके अलावा मिशेल मार्श और ऐडन मार्क्रम भी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दिग्विजय राठी और रवि बिश्नोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
RR vs LSG मैच विजेता की भविष्यवाणी
आज के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान में लखनऊ सुपरजाइंट्स आक्रामक रूप से शुरुआत करेगी, जहां टीम के खिलाड़ियों का शानदार फार्म में होना टीम की स्थिति को मजबूत कर रहा है। यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घर में हराने की संभावना एलएसजी के लिए मजबूत दिख रही है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।