Table of Contents
आईपीएल 2025 के 36 वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। दरअसल टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की सात मैचो में पांचवीं हार थी और यह टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपने आगामी मैच को जीतने के लिए हर हाल में इच्छुक है जिसके लिए टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
RR vs LSG: ऐसा होगा बल्लेबाजी आक्रमण

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन हमेशा की तरह ओपनिंग करते नजर आएंगे, जिन्हें इस मैच में अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलानी होगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दोनों ने 61 रन जोड़े थे जहां सैमसन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद यह साझेदारी खत्म हुई। इसके अलावा मध्य क्रम में रियान पराग, ध्रुव जुड़ेल, सिमरोन हेटमायर, नितीश राणा और वानिदू हसरंगा पर अहम जिम्मेदारी होगी।
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर ने बल्ले से बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। एक नितीश राणा ही थे जिन्होंने 28 गेंद में 51 रन बनाएं। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में सकारात्मक प्रभाव डालने में सफल नहीं रह पाया। फिर चाहे वह रियान पराग हो, ध्रुव चुड़ैल हो या सिमरोन हेटमायर हो। रियान पराग सिर्फ 8 रन, जुडे़ल 26 रन और हेटमायर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम की गेंदबाजी इकाई भी मजबूत
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) अपनी प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाज और एक फ्रंट लाइन स्पिनर को मौका दे सकती है जहां जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे टीम के प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाज के रूप में होंगे। वहीं मुख्य स्पिनर के रूप में श्रीलंका के महेश तिक्षणा के ऊपर अहम जिम्मेदारी होगी। इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम की गेंदबाजी इकाई को हर कोशिश करनी होगी।
RR vs LSG: लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर - शुभम दुबे।
Read Also: गुजरात टाइटंस के खिलाफ Delhi Capitals करेगी 2 बदलाव, अक्षर पटेल इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौक़ा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।