Table of Contents
आईपीएल 2025 का 36 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) के बीच शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अभी तक देखा जाए एक तरफ राजस्थान रॉयल्स को उनके पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ पांच विकेट से हार मिली। दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मैच खेले जा चुके हैं जहां आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चार वही लखनऊ सुपरजाइंट्स ने केवल एक मुकाबले में जीत हासिल की है।
RR vs LSG: फेंटेसी टिप्स

चुनने के लिए शिर्ष बल्लेबाज
संजू सैमसन, निकोलस पूरण और यशस्वी जयसवाल का चुनाव किया जा सकता है। यह तीनों ही खिलाड़ी इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं जो एक बार फिर से बल्लेबाजी में सुपरहिट साबित हो सकते हैं।
शिर्ष ऑलराउंडर
इस वक्त मिशेल मार्श बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। वही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निरंतर रियान पराग का प्रदर्शन बेहतरीन है। स्पिन के जादूगर और डेथ ओवरों में बल्ले से वानिंदू हसरंगा भी काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो रहे हैं।
चुनने के लिए शिर्ष गेंदबाज
इस मैच में जोफ्रा आर्चर, शार्दुल ठाकुर, महेश तिक्षणा बेहद ही अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे जिनके अंदर महत्वपूर्ण क्षणों में सफलता हासिल करने की क्षमता नजर आती है। इन खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट में मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
RR vs LSG के लिए ड्रीम 11 टीम
निकोलस पूरण (कप्तान), संजू सैमसन, मिशेल मार्श (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, ऐडन मारक्रम, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
Read Also: IPL 2025: चेन्नई के साथ जुड़े डेवाल्ड ब्रेविस, बेबी एबी की कीमत उड़ाएगी आपके होश
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।