चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसते हुए एक मजाक किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस घटना की पूरी कहानी।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ एक इवेंट में नजर आ रहे हैं। स्टेज पर माइक पकड़े हुए गायकवाड़ का माइक गलती से बंद हो जाता है। इस पर प्रजेंटर मजाक में कहता है, "आप रुतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं?" इसके जवाब में गायकवाड़ मुस्कुराते हुए कहते हैं, "शायद ये काम आरसीबी ने किया हो।" इस मजाकिया बयान ने दर्शकों को खूब हंसाया और वीडियो अब हर जगह चर्चा का विषय बन गया है।

आईपीएल 2024 में गायकवाड़ बने थे CSK के कप्तान

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली थी। हालांकि, उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। CSK ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 में हार का सामना किया। पॉइंट्स टेबल में टीम पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही।

आरसीबी का प्रदर्शन और चेन्नई से जीत

आरसीबी ने आईपीएल 2024 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। सीजन के आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में एंट्री की थी। आरसीबी ने भी 14 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की। हालांकि, प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जहां राजस्थान ने उन्हें 4 विकेट से शिकस्त दी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।