भारत की डोमेस्टिक लीग कमाल की हैं जिसमे खेल कर ही भारत के युवा खिलाड़ी अपना नाम बनाते हैं और वें इंटरनेशनल लेवल तक जाते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब सभी घरेलू टीम विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारियों में लग गई हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता द कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है जिसमें भारतीय टीम के काफी सितारे भी खेलते हुए नज़र आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट को अभी कम समय रह गया है जिस कारण सभी टीम अपने स्क्वाड का एलान कर रही हैं। महाराष्ट्र ने भी आज स्क्वाड का एलान करते हुए एक बड़ा बदलाव किया हैं।
ये खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी
महाराष्ट्र नें स्क्वाड का एलान करते हुए बड़ा फैसला लिया हैं जहाँ उन्होंने इस बार के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बनाया हैं। केदार जाधव के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया हैं।
इसके अलावा इस स्क्वाड में राहुल त्रिपाठी की भी वापसी हुई हैं। उन्होंने बड़े लंबे इंतज़ार के बाद इस स्क्वाड में वापसी की हैं। इसके अलावा कुछ युवा खिलाडियो को भी मौक़ा मिला हैं जिन्हें ऋतुराज गायकवाड़ को अपने साथ लेकर चलना हैं।
महाराष्ट्र की स्क्वाड:
ऋतुराज गायकवाड़, ओम भोसले,सिद्दार्थ वीर, अंकित बावने,राहुल त्रिपाठी, अज़ीम क़ाज़ी, निखिल नायक, हितेश वालुंज, राजवर्धन हंगरकेकर, मुकेश चौधरी, रजनीश गुरबानी, प्रदीप दाढे, सत्यजीत बछव, प्रशांत सोलंकी, धनराज शिंदे, दिव्यांग हिंग्नेकर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।