बांग्लादेश की टीम अभी भारत के दौरे पर है जहाँ दोनों ही टीमो के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है जिसका आगाज़ 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाला है।
शुक्रवार की रात बीसीसीआई ने इस टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। सूर्यकुमार यादव ही इस सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो सकता है। हालांकि एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। जी हाँ, दरअसल इस सीरीज घोषित किए गए सक्वाड से ऋतुराज गायकवाड़ का नाम गायब है।
Ruturaj Gaikwad साथ हुई नइंसाफी
इस 3 मुकाबलों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान किया, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का नाम नहीं होने के कारण सभी को काफी हैरानी हुई है। इस टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में मौक़ा नहीं दिया गया है। खास करके ये सवाल तब खड़ा होता है जब भारतीय टीम ने अपने दोनों ही प्रमुख सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया है। इस स्क्वाड में अभिषेक शर्मा के अलावा कोई और सलामी बल्लेबाज़ नजर नहीं आता है।
वहीं बात की जाए ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन के बारे में तो उन्हें जब भी मौके दिए गए हैं उन्होंने उसे दोनों ही हाथो से बटोरा है। 2023 में उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में 60.8 की औसत और 147.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 365 रन बनाए है वहीं 2024 में अभी तक उन्होंने 66.5 की औसत और 158.3 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए है। वहीं आपको बताते चले कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी वें 9वें पायदान पर मौजूद है जहां उनसे ऊपर सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ही है।
IND vs BAN: इस सीरीज का शेड्यूल
इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को होगी जोकि नए बने ग्वालियर के मैदान में खेली जाएगी। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 तारीख को दिल्ली में और 12 तारीख को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद के मैदान में खेला जाएगा।
READ MORE HERE:
IND vs BAN : क्या बारिश के कारण दूसरे दिन का भी खेल होगा प्रभावित, क्या है मौसम का हाल!
IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो हुए अजीब तरीके से आउट, बर्बाद कर दिया रिव्यु, देखिए वीडियो
R Ashwin ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया Anil Kumble का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड