Ruturaj Gaikwad Century in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन मौजूदा समय में खेला जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई और महाराष्ट्र की टीम एक मुकाबले में आमने सामने हैं। इस मैच महाराष्ट्र की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं, जबकि मुंबई की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे इस मैच में गायकवाड़ की टीम ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम मात्र 126 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी।
हालांकि, पहली पारी में टीम के इस तरह से फ्लॉप होने के बाद दूसरी इनिंग में एक बार फिर से कप्तान गायकवाड़ ने जिम्मेदारी संभाली और शतक जड़ दिया। ऋतुराज ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी है और यही नहीं इस खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में शतक लगाया है।
Ruturaj Gaikwad ने मुंबई के खिलाफ लगाया शतक
दरअसल, गायकवाड़ जब इस मैच में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आए तो टीम दबाव में थी। हालांकि, इसके बाद भी गायकवाड़ ने मुश्किल परिस्थितियों में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने शतक लगा दिया। ऋतुराज ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी अधिक का रहा है।
गायकवाड़ ने इस खबर के लिखने तक 107 गेंदों पर 110 रन बना लिए हैं। यहां तक कि गायकवाड़ ने मात्र 84 गेंदों पर ही शतक लगा दिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके साथ सचिन दास ने भी अच्छी पारी खेली है और कप्तान का खूब साथ दिया है। इस खिलाड़ी ने भी 155 गेंदों पर 80 रन बना लिए हैं। इन दोनों ने 262 गेंदों पर 193 रनों की साझेदारी कर डाली है।
गायकवाड़ ने लगाया फर्स्ट क्लास करियर का 7वाँ शतक
गायकवाड़ का मुंबई के खिलाफ लगाया गया ये शतक उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 7वाँ शतक है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 से अधिक की औसत के साथ 2478 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ Rishabh Pant दुर्भाग्य से 99 रनों पर हुए आउट
KL Rahul टेस्ट क्रिकेट में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, जानिए पिछले 10 मुकाबलों में उनके स्कोर