Duleep Trophy 2024: क्या Ruturaj Gaikwad हुए चोटिल? जानिए क्या है इस मामले की असली सच्चाई!

Ruturaj Gaikwad: इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल होने के बाद वे बीच मुकाबले में मैदान से बाहर चले गए थे। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Ruturaj gaikwad

Ruturaj Gaikwad

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऋतुराज गायकवाड़ दिलीप ट्रॉफी 2024 के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यह मैच इंडिया बी और इंडिया सी के बीच अनंतपुर में खेला जा रहा है, जिसमें गायकवाड़ इंडिया सी की कप्तानी कर रहे हैं। वे टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन सिर्फ 2 गेंदें खेलकर ही चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। उनकी चोट से टीम की चिंताएं बढ़ सकती हैं।

कैसे हुए ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल?

इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और गायकवाड़ साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग करने आए। उन्होंने 2 गेंदों में एक चौका लगाया और 4 रन बनाए, लेकिन फिर चोटिल हो गए। स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, गायकवाड़ की एड़ी मुड़ गई, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ। यह घटना तब हुई जब वे सिंगल लेने के लिए दौड़े, और उसी दौरान उनके पैर में मोच आ गई। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हालांकि शाम के चाय के समय जब ईशान किशन ने अपना विकेट गवाया तब इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ वापिस बल्लेबाज़ी करने के लिए आए। वें सही  हालत में लग रहे है और फैन्स को ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है।

Ruturaj Gaikwad की शानदार कप्तानी

गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने पिछले मैच में इंडिया डी को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में पहली पारी में वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। उन्होंने 48 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से ये रन बनाए थे।

अगर इस मैच की बात करें, तो इंडिया सी की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक इंडिया सी ने 3 विकेट गवाकर 300 का आकड़ा छू लिया है। ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली है वहीं साईं सुदर्शन ने 43 और रजत पाटीदार ने 40 रनों की अहम भूमिका निभाई है।

 

 

READ MORE HERE :

Team India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए सरफराज खान ? इन खिलाड़ियों को मिली अंतिम 11 में जगह

Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान

जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!

‘कोल्डप्ले हर हफ्ते नंबर 1 नहीं बन सकता’, श्रीलंका से मिली हार के बाद Joe Root ने इंग्लैंड का किया बचाव! 

Latest Stories