चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस वक्त अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां Ryan Rickelton ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि, उनकी बेहतरीन पारी के साथ-साथ उनका आउट होने का तरीका भी चर्चा में आ गया है। इस अनोखे रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राशिद खान की चतुराई के आगे फेल हुए Ryan Rickelton

कराची के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ Ryan Rickelton ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। शतक जड़ने के बावजूद वह राशिद खान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते रहे। एक गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधी Rashid Khan के हाथों में चली गई। राशिद ने तुरंत विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को थ्रो किया, तब तक Rickelton क्रीज से बाहर थे और वापस पहुंचने में नाकाम रहे। इस तरह अफगान स्पिनर और विकेटकीपर की फुर्ती ने उन्हें रन आउट कर दिया।

Ryan Rickelton की शानदार पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ Ryan Rickelton ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 106 गेंदों पर 103 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। हालांकि, अपनी शानदार पारी के बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात दी थी।

Read more:

Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक, अब धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़ रुपये की एलिमनी?

WWE में वापस लौटे The Rock, दिग्गज ने फैंस को दिया धमाकेदार तोहफा; जानें पूरा माजरा

England 11: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए किए कई सारे बदलाव

AFG vs SA: Champions Trophy में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड; जानें A टू Z डिटेल्स