साउथ अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला कराची के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था जहाँ उनका फैसला सही साबित हो रहा हैं।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया है जिसे हासिल कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला हैं।
कैसी रही पहली पारी का हाल:
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पह्ले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसमे उनके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शरूआत की थी। इस मुकाबले में टेम्बा बवुमा और रयान रिकेल्टन के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई थी।
टेम्बा बवुमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की जहां उन्होंने 58 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए थे। अंत में आकर एडन मारक्रम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
हालाँकि उनके अलावा रयान वैनडर दुसेन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। रयान रिकेल्टन ने इस मुकाबले में 106 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली है जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया था। अफ्घनिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 51 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाया था। अफ़ग़ानिस्तान ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाज़ी से निराश किया है जिसमें उन्होंने काफी मौके गवाए थे।
Read more:
IND vs BAN: बंगलदेश के खिलाफ भारत की शानदार जीत के थे 5 खिलाड़ी नायक, देखें लिस्ट!