SA vs IND 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। एक तरफ टीम इंडिया जहां अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए ही कई खिलाड़ियों को T20 सीरीज से आराम दिया गया है।
ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं कुछ प्लेयर्स को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। ऐसे में भारत एक नई प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है। कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे। यादव टीम इंडिया को अपनी अगुवाई में अफ्रीका की धरती पर जीत दिलाना चाहेंगे।
SA vs IND 1st T20: पिछले दौरे पर सीरीज रही थी ड्रॉ
दरअसल, अगर भारत और अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले T20 सीरीज की बात करें l, तो ये ड्रॉ रही थी। 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिसके बाद आखिरी दोनों मैच में दोनों टीमों ने एक ही मुकाबले को अपने नाम किया था। अब इस बार 4 मैचों की सीरीज खेली जानी है और भारतीय टीम 3 मुकाबला जीतकर इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी।
सूर्यकुमार यादव ने की है बेहतरीन कप्तानी
अगर सूर्य की कप्तानी की बात करें तो उन्हें T20 फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बना दिया गया है। इस खिलाड़ी ने टीम की अगुवाई करते हुए बेहतरीन कार्य किया है और उनकी कप्तानी में भारत अब तक एक भी T20 सीरीज नहीं हारा है। सूर्या ने अब तक कुल 13 T20 मैचों में भारत के कप्तानी की है, जिसमें से 11 में जीत दिलाई है। अब यादव अफ्रीका के खिलाफ भी कम से कम 3 मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल।
READ MORE HERE:
Rishabh Pant को न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC की रैंकिंग हुआ बड़ा फायदा