न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। इस दौरे पर भारत को चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 8 नवंबर से डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
टीम इंडिया हाल ही में टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी, इसलिए यह सीरीज रोमांचक होने वाली है। फाइनल की हार के बाद यह पहली बार है जब दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी। घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका जीत का बदला लेने की कोशिश करेगी, लेकिन भारत की मजबूत टीम इसे आसान नहीं होने देगी।
डरबन की पिच कैसी होगी?
किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 9 मैच अपने नाम किए, और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में यहां टॉस अहम भूमिका निभा सकता है, और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है।
डरबन में पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर केवल 135 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 226 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था, जबकि सबसे कम स्कोर 73 रन रहा, जो केन्या ने बनाए थे। यहां 191 रन तक का स्कोर चेज किया जा सका है। आमतौर पर 200 रन का स्कोर जीत की गारंटी माना जा सकता है, और 125 रन का स्कोर भी दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डिफेंड किया था।
SA vs IND: मौसम का हाल
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इस मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहेगा। मुकाबले में हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना सिर्फ 10% है, जिससे पूरा मैच खेले जाने की उम्मीद है।
READ MORE HERE :
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें
Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?
Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां
Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?